मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड May 03, 2025, 07:45 IST
सारांश
Upcoming IPOs: Srigee DLM का BSE SME आईपीओ 5 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 7 मई को बंद होगा। आईपीओ के तहत 16.98 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसके लिए 94-99 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।
दो नए आईपीओ Srigee DLM और Manoj Jewellers खुलने के लिए तैयार हैं।
Srigee DLM का BSE SME आईपीओ 5 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 7 मई को बंद होगा। आईपीओ के तहत 16.98 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसके लिए 94-99 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। आईपीओ के तहत 17.14 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे, जबकि इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है।
सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 8 मई को होने की उम्मीद है। रिफंड की प्रक्रिया 9 मई से शुरू होगी। इसके अलावा, लिस्टिंग की तारीख 12 मई तय की गई है।
ज्वेलरी कंपनी Manoj Jewellers का BSE SME इश्यू भी 5 मई को खुलकर 7 मई को बंद होगा। आईपीओ के जरिए कंपनी 16.20 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए ऑफर प्राइस 54 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ के तहत 30 लाख नए शेयर जारी होंगे, जबकि इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं है।
सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 8 मई को होने की उम्मीद है। 9 मई से रिफंड शुरू होगी। लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 12 मई तय की गई है। लॉट साइज 1200 शेयरों का है।
Wagons Learning का BSE SME आईपीओ 2 मई से खुल गया है और इसमें अगले हफ्ते 6 मई तक निवेश का मौका रहेगा। इश्यू प्राइस 78-82 रुपये प्रति शेयर है। इसका इश्यू साइज 38.38 करोड़ रुपये है। इसमें 25.26 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) 13.12 करोड़ शेयरों का है।
शेयरों का अलॉटमेंट 7 मई को होने की उम्मीद है। 8 मई से रिफंड की प्रक्रिया शुरू होगी। लिस्टिंग की संभावित तारीख 9 मई तय की गई है।
Kenrik Industries का BSE SME आईपीओ 29 अप्रैल को खुला था। इसमें अगले हफ्ते 6 मई तक निवेश किया जा सकता है। आईपीओ के लिए ऑफर प्राइस 25 रुपये प्रति शेयर है। टोटल इश्यू साइज 8.75 करोड़ रुपये है, जिसमें 34.98 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं।
सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 7 मई को होगा। रिफंड की प्रक्रिया 8 मई से शुरू होगी। लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 9 नई है।
अगले हफ्ते कुल 5 कंपनियां शेयर बाजार में एंट्री करेंगी। इनमें Ather Energy IPO, Iware Supplychain Services NSE SME, Arunaya Organics NSE SME, Kenrik Industries BSE SME और Wagons Learning BSE SME शामिल हैं।
Ather Energy और Iware Supplychain Services के शेयर 6 मई को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे। इसके बाद 7 मई को Arunaya Organics के शेयरों की मार्केट में एंट्री होगी। वहीं, 9 मई को Kenrik Industries और Wagons Learning के शेयर लिस्ट होने के लिए तैयार हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख