return to news
  1. Upcoming IPOs: इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में दिखेगा एक्शन, खुलेंगे Ather Energy समेत 4 IPO, 1 लिस्टिंग भी

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में दिखेगा एक्शन, खुलेंगे Ather Energy समेत 4 IPO, 1 लिस्टिंग भी

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 28, 2025, 07:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Ather Energy का मेनबोर्ड IPO 28 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशकों के पास इसमें 30 अप्रैल तक निवेश का मौका रहेगा। पब्लिक इश्यू के लिए प्रति शेयर 304-321 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है।

Upcoming IPOs: 28 अप्रैल से शुरू हो रहे नए हफ्ते में 4 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं।

Upcoming IPOs: 28 अप्रैल से शुरू हो रहे नए हफ्ते में 4 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं।

Upcoming IPOs: आईपीओ निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। 28 अप्रैल से शुरू हो रहे हफ्ते में 4 आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। इनमें एक आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट से है, जबकि तीन अन्य SME इश्यू हैं। इन कंपनियों में Ather Energy, Iware Supplychain Services, Arunaya Organics और Kenrik Industries शामिल हैं। इसके अलावा, एक कंपनी की लिस्टिंग भी होने वाली है।

Ather Energy IPO

इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एथर एनर्जी का मेनबोर्ड आईपीओ 28 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशकों के पास इसमें 30 अप्रैल तक निवेश का मौका रहेगा। पब्लिक इश्यू के लिए प्रति शेयर 304-321 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है।

आईपीओ से कुल कुल 2980.76 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसमें 2,626 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, 354.76 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर से (OFS) के जरिए की जाएगी।

सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार, 2 मई को किए जाने की उम्मीद है। कंपनी BSE, NSE पर लिस्ट होगी और लिस्टिंग की संभावित तारीख 6 मई तय की गई है।

Iware Supplychain Services

आईवेयर सप्लाईचेन सर्विसेज का NSE SME इश्यू भी 28 अप्रैल को खुलेगा और 30 अप्रैल को बंद होगा। इसके लिए इश्यू प्राइस 95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसका इश्यू साइज 27.13 करोड़ रुपये है, जिसमें 28.56 लाख फ्रेश शेयर जारी होंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है।

सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 2 मई को किया जाएगा। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 5 मई से शुरू होगी। इसकी लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 6 मई तय की गई है।

Arunaya Organics

Arunaya Organics का NSE SME आईपीओ 29 अप्रैल को खुलेगा और 2 मई को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 55-58 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का इरादा 33.99 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें 30.51 करोड़ रुपये के नए शेयर और 3.48 करोड़ रुपये का OFS शामिल है।

सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 5 मई को होने की उम्मीद है। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 6 मई से शुरू होगी। लिस्टिंग की तारीख 7 मई तय की गई है।

Kenrik Industries

Kenrik Industries का BSE SME इश्यू 29 मार्च को खुलेगा। इसके लिए इश्यू प्राइस 25 रुपये तय किया गया है। कंपनी 8.75 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 35.98 लाख नए शेयर जारी होंगे, जबकि OFS नहीं है।

इसके शेयरों का अलॉटमेंट 7 मई को किए जाने की उम्मीद है। रिफंड की प्रक्रिया 8 मई से शुरू होगी। लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 9 मई तय की गई है।

Tankup Engineers की होगी लिस्टिंग

Tankup Engineers के शेयरों अगले हफ्ते मार्केट में एंट्री करेंगे। इसकी लिस्टिंग 30 अप्रैल को NSE SME प्लेटफॉर्म पर होने वाली है। यह आईपीओ 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसका इश्यू प्राइस 140 रुपये प्रति शेयर रखा गया। कंपनी 19.53 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख