मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 28, 2025, 07:32 IST
सारांश
इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Ather Energy का मेनबोर्ड IPO 28 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशकों के पास इसमें 30 अप्रैल तक निवेश का मौका रहेगा। पब्लिक इश्यू के लिए प्रति शेयर 304-321 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है।
Upcoming IPOs: 28 अप्रैल से शुरू हो रहे नए हफ्ते में 4 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं।
इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एथर एनर्जी का मेनबोर्ड आईपीओ 28 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशकों के पास इसमें 30 अप्रैल तक निवेश का मौका रहेगा। पब्लिक इश्यू के लिए प्रति शेयर 304-321 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है।
आईपीओ से कुल कुल 2980.76 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसमें 2,626 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, 354.76 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर से (OFS) के जरिए की जाएगी।
सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार, 2 मई को किए जाने की उम्मीद है। कंपनी BSE, NSE पर लिस्ट होगी और लिस्टिंग की संभावित तारीख 6 मई तय की गई है।
आईवेयर सप्लाईचेन सर्विसेज का NSE SME इश्यू भी 28 अप्रैल को खुलेगा और 30 अप्रैल को बंद होगा। इसके लिए इश्यू प्राइस 95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसका इश्यू साइज 27.13 करोड़ रुपये है, जिसमें 28.56 लाख फ्रेश शेयर जारी होंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है।
सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 2 मई को किया जाएगा। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 5 मई से शुरू होगी। इसकी लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 6 मई तय की गई है।
Arunaya Organics का NSE SME आईपीओ 29 अप्रैल को खुलेगा और 2 मई को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 55-58 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का इरादा 33.99 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें 30.51 करोड़ रुपये के नए शेयर और 3.48 करोड़ रुपये का OFS शामिल है।
सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 5 मई को होने की उम्मीद है। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 6 मई से शुरू होगी। लिस्टिंग की तारीख 7 मई तय की गई है।
Kenrik Industries का BSE SME इश्यू 29 मार्च को खुलेगा। इसके लिए इश्यू प्राइस 25 रुपये तय किया गया है। कंपनी 8.75 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 35.98 लाख नए शेयर जारी होंगे, जबकि OFS नहीं है।
इसके शेयरों का अलॉटमेंट 7 मई को किए जाने की उम्मीद है। रिफंड की प्रक्रिया 8 मई से शुरू होगी। लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 9 मई तय की गई है।
Tankup Engineers के शेयरों अगले हफ्ते मार्केट में एंट्री करेंगे। इसकी लिस्टिंग 30 अप्रैल को NSE SME प्लेटफॉर्म पर होने वाली है। यह आईपीओ 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसका इश्यू प्राइस 140 रुपये प्रति शेयर रखा गया। कंपनी 19.53 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख