2025 में IPO की झड़ी, बाजार में उतरेंगी कई दिग्गज कंपनियां!

18 मार्च 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock

साल 2025 की शुरुआत में प्राइमरी मार्केट में सुस्ती देखी गई। इस साल अब तक कुछ ही मेनबोर्ड इश्यू लॉन्च हुए हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में कई बड़े आईपीओ कतार में हैं।

Tata Capital का आईपीओ इस साल आने वाले बड़े आईपीओ में से एक है। इसका इश्यू साइज 17000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है। टाटा कैपिटल कई तरह के लोन ऑफर करती है।

Tata Capital IPO

PhonePe ने IPO प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें वॉलमार्ट की 83.91% हिस्सेदारी है। यह Paytm, MobiKwik के बाद मार्केट में आने वाली तीसरी बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी होगी।

PhonePe IPO

Ather Energy ने आईपीओ के लिए फिर से आवेदन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की योजना 3700-4000 करोड़ रुपये जुटाने की है। यह इस साल मार्च के आखिर तक लिस्ट हो सकती है।

Ather Energy IPO

JSW सीमेंट 4000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है। इसमें 2000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 2000 करोड़ रुपये का OFS होगा। इसे जनवरी में सेबी की मंजूरी मिली थी।

JSW Cement IPO

रिलायंस जियो इंफोकॉम का IPO 2025 की दूसरी या तीसरी तिमाही में आ सकता है। कंपनी ₹40000 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। यह अब तक का भारत का सबसे बड़ा IPO हो सकता है।

Reliance Jio IPO

Zepto 2025 में आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इससे लगभग ₹7000 से ₹8800 करोड़ रुपये जुटा सकती है। कंपनी अप्रैल 2025 तक इसके लिए सेबी के पास आवेदन कर सकती है।

Zepto IPO

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज 2025 में IPO के जरिए ₹12500 करोड़ जुटा सकती है। इसमें 2500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 10000 करोड़ का OFS शामिल होने की उम्मीद है।

HDB Financial Services

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के 15000 करोड़ रुपये के IPO को सेबी की मंजूरी मिल गई है। यह पूरी तरह से OFS पर बेस्ड होगा। कंपनी को आईपीओ से कोई इनकम हासिल नहीं होगी।

LG Electronics India