मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड March 24, 2025, 07:37 IST
सारांश
IPOs This Week: इस हफ्ते जिन 4 कंपनियों के आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) खुलेंगे, उनमें Desco Infratech, Shri Ahimsa Naturals, ATC Energies और Identixweb के पब्लिक इश्यू शामिल हैं। इसके अलावा, 5 कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी। इनमें Paradeep Parivahan, Divine Hira Jewellers, Grand Continent Hotels, Rapid Fleet Management, Active Infrastructures शामिल हैं।
इस हफ्ते पहले से खुले 3 IPO पर सब्सक्रिप्शन बंद भी होगा। (तस्वीर: Shutterstock)
इस तरह अगले हफ्ते कुल 7 आईपीओ में निवेश का मौका रहेगा। इतना ही नहीं, पांच कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग भी होगी। यहां हमने इन सभी कंपनियों के आईपीओ से जुड़ी पूरी जानकारी दी है।
इस हफ्ते जिन 4 कंपनियों के आईपीओ खुलेंगे, उनमें Desco Infratech, Shri Ahimsa Naturals, ATC Energies और Identixweb के पब्लिक इश्यू शामिल हैं।
Desco Infratech का आईपीओ 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 26 मार्च को बंद हो जाएगा। कंपनी का इरादा 30.75 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए प्राइस बैंड 147-150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
यह एक इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो इंजीनियरिंग, प्लानिंग और कंस्ट्रक्शन, खास तौर पर सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, रिन्यूएबल एनर्जी, वाटर और पावर सेक्टर्स पर फोकस करती है।
Shri Ahimsa Naturals का आईपीओ 25 मार्च को खुलेगा और 27 मार्च को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 113-119 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ का इश्यू साइज 73.81 करोड़ रुपये है।
इस आईपीओ में 50.02 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी होंगे। वहीं, 23.79 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी। यह कंपनी कैफीन एनहाइड्रस, ग्रीन कॉफी बीन एक्सट्रैक्ट्स और क्रूड कैफीन का उत्पादन और निर्माण करती है।
ATC Energies का आईपीओ 25 मार्च से 27 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इसका प्राइस बैंड 112-118 रुपये प्रति शेयर है। इश्यू साइज 63.76 करोड़ रुपये है।
इस आईपीओ में 51.02 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके साथ ही 12.74 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी। यह कंपनी एनर्जी सेक्टर में काम करती है और एनर्जी सॉल्यूशन, प्रोडक्ट्स और सर्विसेज प्रदान करने पर फोकस करती है।
Identixweb का आईपीओ 26 मार्च से 28 मार्च तक ओपन रहेगा। इसके लिए प्राइस बैंड 51-54 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी 16.63 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।
यह एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो शॉपिफ़ाई ऐप डेवलपमेंट और कस्टम वेब सॉल्यूशन में काम करती है। कंपनी शॉपिफ़ाई ऐप डेवलपमेंट, PHP और रिएक्ट का उपयोग करके वेब ऐप डेवलपमेंट और वर्डप्रेस प्लगइन डेवलपमेंट सहित कई सर्विसेज ऑफर करती है।
तीन ऐसे आईपीओ हैं, जो पहले से खुले हुए हैं और नए हफ्ते में बंद होंगे। 20 मार्च को Grand Continent Hotels NSE SME का आईपीओ खुला है, जो कि 24 मार्च को बंद होगा। इसके अलावा, Rapid Fleet NSE SME और Active Infra NSE SME के आईपीओ 21 मार्च को खुले हैं, जो कि 25 मार्च को बंद होंगे।
नए हफ्ते में 5 कंपनियों की लिस्टिंग होने वाली है। Paradeep Parivahan BSE SME IPO और Divine Hira Jewellers NSE SME IPO के शेयरों की लिस्टिंग 24 मार्च को होगी।
इसके अलावा, Grand Continent Hotels NSE SME IPO के शेयरों की लिस्टिंग 27 मार्च को होगी। Rapid Fleet NSE SME और Active Infrastructures NSE SME के शेयर 28 मार्च को मार्केट में एंट्री करेंगे।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख