return to news
  1. Dividend Stocks: Modison के शेयरधारकों को डिविडेंड जल्द, Sikko Industries समेत कई शेयरों में कॉर्पोरेट एक्शन

मार्केट न्यूज़

Dividend Stocks: Modison के शेयरधारकों को डिविडेंड जल्द, Sikko Industries समेत कई शेयरों में कॉर्पोरेट एक्शन

Upstox

4 min read | अपडेटेड December 08, 2025, 12:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Modison Limited के शेयर सोमवार, 8 दिसंबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। कंपनी ने ₹2.5 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट भी 8 दिसंबर ही रखी गई है। यानी उसी से पहले शेयर रखने वाले निवेशक डिविडेंड के पात्र बनेंगे।

Upcoming dividends

Upcoming dividends: एक्स-डेट वह दिन है जब शेयर की कीमत पर कॉरपोरेट एक्शन का असर दिखने लगता है।

Dividend Stocks: इस हफ्ते शेयर बाजार में कुल 7 कंपनियों के कॉरपोरेट एक्शन होने वाले हैं। इनमें डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट, और बोनस जैसे फैसले शामिल हैं। NSE के मुताबिक जिन कंपनियों के शेयर इस हफ्ते एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, उनमें Sikko Industries, Modison Limited, Steel City Securities, Bharat Rasayan, Mrs Bector’s Food Specialities, Nureca Limited और VLS Finance शामिल हैं। एक्स-डेट वह दिन है जब शेयर की कीमत पर कॉरपोरेट एक्शन का असर दिखने लगता है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Modison का रिकॉर्ड डेट आज

Modison Limited के शेयर सोमवार, 8 दिसंबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। कंपनी ने ₹2.5 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट भी 8 दिसंबर ही रखी गई है। यानी उसी से पहले शेयर रखने वाले निवेशक डिविडेंड के पात्र बनेंगे। मोडिसन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पिछले हफ्ते बैठक में अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) के रूप में ₹2.5 प्रति शेयर घोषित किया है, जो वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए है। यह डिविडेंड 9 दिसंबर 2025 तक भुगतान किया जाएगा।

कंपनी का नामएक्स-डेटउद्देश्यरिकॉर्ड डेट
Sikko Industries Limited08-दिसंबर-2025बोनस 1:108-दिसंबर-2025
MODISON LIMITED08-दिसंबर-2025अंतरिम लाभांश — ₹2.50 प्रति शेयर08-दिसंबर-2025
Steel City Securities Limited11-दिसंबर-2025अंतरिम लाभांश — ₹1 प्रति शेयर11-दिसंबर-2025
Bharat Rasayan Limited12-दिसंबर-2025फेस वैल्यू विभाजन ₹10 से ₹512-दिसंबर-2025
Mrs. Bectors Food Specialities Limited12-दिसंबर-2025फेस वैल्यू विभाजन ₹10 से ₹212-दिसंबर-2025
Nureca Limited12-दिसंबर-2025बायबैक12-दिसंबर-2025
Bharat Rasayan Limited12-दिसंबर-2025बोनस 1:112-दिसंबर-2025
VLS Finance Limited12-दिसंबर-2025बायबैक12-दिसंबर-2025

Sikko Industries देगी बोनस शेयर

Sikko Industries की रिकॉर्ड डेट भी 8 दिसंबर तय की गई है। कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर देने की घोषणा की है, जिसका मतलब है कि हर एक शेयर के बदले एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के तहत शेयर की फेस वैल्यू ₹10 से घटाकर ₹1 कर दी है। यानी एक शेयर अब 10 छोटे शेयरों में बंट जाएगा। इससे शेयर की कीमत कम होकर छोटे निवेशकों के लिए खरीदना आसान हो जाएगा।

Bharat Rasayan पर भी फोकस

Bharat Rasayan ने भी दो बड़े कदम उठाए हैं। पहला, शेयरों का स्टॉक स्प्लिट, और दूसरा, 1:1 बोनस शेयर देने का फैसला। पहले कंपनी के पास 4,155,268 शेयर थे जिनकी फेस वैल्यू ₹10 थी। अब इन्हें स्प्लिट करके 8,310,536 शेयर बना दिए जाएंगे जिनकी फेस वैल्यू ₹5 होगी। इसके साथ कंपनी अपने Memorandum of Association में पूंजी से जुड़े बदलाव भी करेगी।

स्टॉक स्प्लिट क्यों किया जाता है?

कंपनी का कहना है कि स्टॉक स्प्लिट करने से शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ेगी, यानी ट्रेडिंग ज्यादा होगी। साथ ही शेयर सस्ते और छोटे निवेशकों के लिए सुलभ बन जाएंगे। बोनस शेयर इसलिए दिए जा रहे हैं ताकि निवेशकों का हिस्सा बढ़े और कंपनी के रिजर्व का सही उपयोग हो सके। बोनस शेयर कंपनी के फ्री रिजर्व और कैपिटल रिडेम्प्शन रिजर्व से जारी किए जाएंगे, और इसका आधार 31 मार्च 2025 तक की उपलब्ध राशि होगी। यानी कंपनी अपने जमा मुनाफे से ही निवेशकों को बोनस दे रही है।

क्या है एक्स-डिविडेंड डेट

डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को एक्स-डिविडेंड डेट का ध्यान रखना जरूरी है। एक्स-डिविडेंड डेट वह दिन होता है जब शेयर की कीमत डिविडेंड को ध्यान में रखते हुए एडजस्ट होती है। भारत में T+1 सेटलमेंट साइकिल के अनुसार, अगर कोई निवेशक रिकॉर्ड डेट पर शेयर खरीदता है, तो वह उस डिविडेंड के लिए पात्र नहीं होगा। इसलिए, एक्स-डिविडेंड डेट के पहले शेयर खरीदना जरूरी है।

डिविडेंड कंपनियों का तरीका होता है अपने शेयरधारकों को नफा बांटने का। यह उनके निवेश पर रिटर्न होता है। डिविडेंड के प्रकार तीन होते हैं: फाइनल, अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड। डिविडेंड पर निवेशकों को टैक्स देना पड़ता है, लेकिन कंपनियों को अब डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (DDT) नहीं देना पड़ता। यदि किसी वित्तीय वर्ष में निवेशक का डिविडेंड ₹5000 से अधिक है, तो उसके लिए TDS 10% लगेगा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख