मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 09, 2025, 11:41 IST
सारांश
Stock Market Holidays: मई के महीने में स्टॉक एक्सचेंज शनिवार और रविवार के अलावा सिर्फ एक दिन बंद रहेगा और इस दिन सिर्फ सेटलमेंट/क्लियरंग की छुट्टी रहेगी। ट्रेडिंग का कामकाज सामान्य रूप से चलेगा। वहीं, शुक्रवार को भारतीय बाजार की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो शुरुआती कारोबार में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। BSE Sensex 79,633.25 पर और Nifty 50 24,044.65 के स्तर पर आ गया है।
यहां चेक करें, मई में किस दिन बंद रहेगा NSE-BSE पर कामकाज।
NSE की वेबसाइट पर मौजूद छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक 12 मई को ट्रेडिंग सामान्य रूप से चलेगी। हालांकि, इस दिन बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे और इसलिए शुक्रवार, 9 मई को ट्रेड किए गए स्टॉक्स की क्लियरिंग/सेटलमेंट का काम 12 मई को नहीं होगा। ये ट्रेड 13 मई को बैंक खुलने पर क्लियर होंगे।
इसी तरह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर करंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट के अलावा NDS-RST और ट्राई पार्टी रेपो का कामकाज बंद रहेगा।
दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज इसके पहले 10 मई को शनिवार और 11 मई को रविवार के दिन बंद रहेंगे। वीकेंड पर शनिवार और रविवार के दिन ट्रेडिंग के साथ-साथ क्लियरिंग और सेटलमेंट की छुट्टी भी सामान्य तरीके से होती है।
मई के महीने में इसके बाद शनिवार 17 मई, 24 मई और 31 मई को पड़ रहे हैं जबकि चार रविवार- 4 मई, 11 मई, 18 मई और 25 मई को हैं। इन सभी दिनों पर स्टॉक एक्सचेंज बंद रहेंगे।
वीकेंड पर बंद रहने के अलावा अब किसी खास मौके/त्योहार के चलते छुट्टी सीधे अगस्त में होने वाली है। शुक्रवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और पारसी नव वर्ष के मौके पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग और क्लियरिंग, दोनों की छुट्टी रहेगी।
शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की परफॉर्में की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच शुरुआती कारोबार में कमजोरी दिखाई दी है। BSE Sensex में करीब 719.49 अंकों की गिरावट है और यह 79,633.25 पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, Nifty 50 भी 237.55 अंक लुढ़ककर 24,044.65 के स्तर पर आ गया है। गिफ्ट निफ्टी में 200 अंकों की गिरावट नजर आ रही है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख