सभी तस्वीरें: Shutterstock
इंफोसिस ने हाल ही में 22 रुपये के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है। यह 10 साल में कंपनी का सबसे बड़ा डिविडेंड है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई है।
टाटा ग्रुप की कंपनी FY25 के लिए 75 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की घोषणा AGM के बाद की जाएगी।
कंपनी अपने शेयरधारकों को 24 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी। FY25 के लिए HUL का कुल डिविडेंड भुगतान 53 रुपये प्रति शेयर हो गया है।
बोर्ड ने नतीजों के साथ डिविडेंड को भी मंजूरी दी है। वित्तीय वर्ष के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 45 रुपये का फाइनल डिविडेंड जारी किया जाएगा।
FY25 के लिए 25 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की गई है। AGM में मंजूरी के बाद पात्र शेयरधारकों को इसका भुगतान किया जाएगा।
टाटा कंज्यूमर FY25 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू पर 8.25 रुपये का डिविडेंड देगी। इसका भुगतान 21 जून 2025 को या उसके बाद किया जाएगा।
HDFC AMC ने FY25 के लिए 90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है, जो AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
Supreme Industries ने ₹24 प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है। AGM में मंजूरी पर डिविडेंड का भुगतान 8 जुलाई 2025 के बाद किया जाएगा।
डालमिया भारत ने ₹5 प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। AGM की तारीख और डिविडेंड भुगतान की सही तारीख कंपनी बाद में बताएगी।
बोर्ड ने नतीजे के साथ डिविडेंड का तोहफा दिया है। इसमें 1 रुपये फैस वैल्यू पर 6 रुपये यानी 600% प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड जारी किया जाएगा।
अगली स्टोरी देखें