Dividend Stocks: इन 10 शेयरों में एक्स्ट्रा कमाई का मौका

25 अप्रैल 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock

इंफोसिस ने हाल ही में 22 रुपये के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है। यह 10 साल में कंपनी का सबसे बड़ा डिविडेंड है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई है।

1. Infosys 

टाटा ग्रुप की कंपनी FY25 के लिए 75 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की घोषणा AGM के बाद की जाएगी।

2. Tata Elxsi

कंपनी अपने शेयरधारकों को 24 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी। FY25 के लिए HUL का कुल डिविडेंड भुगतान 53 रुपये प्रति शेयर हो गया है।

3. Hindustan Unilever

बोर्ड ने नतीजों के साथ डिविडेंड को भी मंजूरी दी है। वित्तीय वर्ष के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 45 रुपये का फाइनल डिविडेंड जारी किया जाएगा। 

4. LTIMindtree

FY25 के लिए 25 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की गई है। AGM में मंजूरी के बाद पात्र शेयरधारकों को इसका भुगतान किया जाएगा।

5. Tata Communications

टाटा कंज्यूमर FY25 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू पर 8.25 रुपये का डिविडेंड देगी। इसका भुगतान 21 जून 2025 को या उसके बाद किया जाएगा।

6. Tata Consumer

HDFC AMC ने FY25 के लिए 90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है, जो AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

7. HDFC AMC

Supreme Industries ने ₹24 प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है। AGM में मंजूरी पर डिविडेंड का भुगतान 8 जुलाई 2025 के बाद किया जाएगा।

8. Supreme Industries

डालमिया भारत ने ₹5 प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। AGM की तारीख और डिविडेंड भुगतान की सही तारीख कंपनी बाद में बताएगी। 

9. Dalmia Bharat

बोर्ड ने नतीजे के साथ डिविडेंड का तोहफा दिया है। इसमें 1 रुपये फैस वैल्यू पर 6 रुपये यानी 600% प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड जारी किया जाएगा।

10. Havells India 

डिविडेंड क्या है? कितना लगता है टैक्स? पूरे नियम

अगली स्टोरी देखें

क्लिक करें