मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 24, 2025, 07:56 IST
सारांश
FY25 की चौथी यानी कि आखिरी तिमाही के नतीजे आज जिन कंपनियों के आने हैं, उनमें कुछ बड़े नाम शामिल हैं। Axis Bank Ltd, Hindustan Unilever Ltd. जैसी दिग्गज कंपनियां आज मार्च तिमाही में अपनी कमाई का लेखा-जोखा देंगी।
शेयर सूची
एक्सिस बैंक, हिन्दुस्तान यूनीलिवर समेत कौन सी कंपनी आज पेश करेंगी Q4 नतीजे?
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के चौथे और आखिरी तिमाही के नतीजे पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग कंपनियां घोषित कर रही हैं। इस लिस्ट में अगर आज की यानी कि 24 अप्रैल की बात करें तो Axis Bank Ltd., Tech Mahindra Ltd., Hindustan Unilever Ldt., Nestle India Ltd. जैसी कुछ दिग्गज कंपनियां आज FY25 के आखिरी क्वार्टर में अपनी कमाई का लेखा-जोखा शेयर करेंगी। ऐसे में इन सभी कंपनियों के शेयर पर भी आज इन्वेस्टर्स की नजर गड़ी रहेगी। Axis Bank Ltd. को लेकर ब्लूमबर्ग द्वारा ट्रैक किए गए एनालिस्ट्स की मानें तो इस कंपनी को FY25 के आखिरी क्वार्टर में 6601.24 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट होने की उम्मीद है, और साथ ही रेवेन्यू 15,200.37 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद जताई गई है।
Hindustan Unilever Ltd (HUL) को 2,482.42 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के साथ 15,200.37 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज करने की उम्मीद है। एनालिस्ट्स का यह भी अनुमान है कि फर्म का Ebitda (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) यानी कि ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई 3,490.38 करोड़ रुपये और मार्जिन 23% होगा। Tech Mahindra को 1,083.9 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के साथ 13,460.09 करोड़ रुपये का रेवेन्यूज दर्ज करने की उम्मीद है। एनालिस्ट्स का यह भी अनुमान है कि कंपनी का EBIT (Earnings Before Interest and Taxes) 1,875.14 करोड़ रुपये और मार्जिन 13.90% होगा।
Nestle India Ltd. को 857.51 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 5,481.05 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है। एनालिस्ट्स ने FMCG फर्म का Ebitda 1,325.58 करोड़ रुपये और मार्जिन 24.20% रहने का भी अनुमान लगाया है। ब्लूमबर्ग द्वारा ट्रैक किए गए एनालिस्ट्स की आम सहमति अनुमानों के मुताबिक L&T Technology Services Ltd. को FY25 की चौथी तिमाही के लिए 354.95 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 3,036.2 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलने की संभावना है। एनालिस्ट्स ने फर्म का EBIT 545.53 करोड़ रुपये और मार्जिन 18% रहने का भी अनुमान लगाया है।
ब्लूमबर्ग द्वारा ट्रैक किए गए एनालिस्ट्स के आम सहमति अनुमानों की मानें तो दिसंबर में खत्म तिमाही के लिए Tanla Platform Ltd. की बॉटम लाइन 123.10 करोड़ रुपये और टॉप लाइन 1,029.10 करोड़ रुपये होने की संभावना है। एनालिस्ट्स का यह भी अनुमान है कि कंपनी का Ebitda 166.20 करोड़ रुपये और मार्जिन 16.20% होगा। Kirloskar Pneumatic Co. और Elecon Engineering Co. सहित अन्य कंपनियां भी गुरुवार को अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख