return to news
  1. TCS Q4 Results: मार्च क्वार्टर में प्रॉफिट करीब 2% गिरा, लेकिन रेवेन्यू में दिखी 5% की तेजी

मार्केट न्यूज़

TCS Q4 Results: मार्च क्वार्टर में प्रॉफिट करीब 2% गिरा, लेकिन रेवेन्यू में दिखी 5% की तेजी

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 10, 2025, 17:20 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tata Consultancy Services के शेयरहोल्डर्स के लिए मार्च 2025 क्वार्टर में प्रॉफिट 12,224 करोड़ रुपये रहा। वहीं टीसीएस के ऑपरेशन्स से कंसोलिडेटेड बेसिस पर रेवेन्यू ईयर्ली 5% की ग्रोथ दर्शाने वाला है और यह 64,479 करोड़ रुपये हो गया।

टीसीएस

टीसीएस ने क्वार्टर-4 रिजल्ट्स का किया ऐलान

देश की सबसे बड़ी इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी (IT) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने Q4 रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। टीसीएस ने जनवरी-मार्च 2025 की कमाई की जानकारी दे दी है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के आखिरी क्वार्टर में कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.67% गिर गया और यह 12,293 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वहीं टीसीएस का आमदनी 5.2% बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये रही। कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए मार्च 2025 क्वार्टर में प्रॉफिट 12,224 करोड़ रुपये रहा। वहीं टीसीएस के ऑपरेशन्स से कंसोलिडेटेड बेसिस पर रेवेन्यू ईयर्ली 5% की ग्रोथ दर्शाने वाला है और यह 64,479 करोड़ रुपये हो गया। वहीं पिछले क्वार्टर की बात करें तो रेवेन्यू 61,247 करोड़ रुपये था।

जनवरी से मार्च के बीच कंपनी का खर्च 49,105 करोड़ रुपये था। टीसीएस के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड (लाभांश) को भी मंजूरी दी है। टीसीएस ने दिसंबर क्वार्टर में 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया था। स्ट्रीट अनुमानों की तुलना में टीसीएस ने मिक्स्ड क्वार्टर 4 इनकम रिपोर्ट की है, जिसमें रेवेन्यू वृद्धि उम्मीदों से अधिक है, जबकि नेट प्रॉफिट उम्मीदों से कम है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 क्वार्टर 4 में ऑपरेशन्स से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 64,479 करोड़ रुपये रहा, जो क्वार्टर 3 में 61,237 करोड़ रुपये की तुलना में 5.2% अधिक है।

इस बीच, क्वार्टर-दर-क्वार्टर आधार पर, रेवेन्यू Q3FY25 में 63,973 करोड़ रुपये से 0.7% अधिक है। रेवेन्यू भी स्ट्रीट अनुमानों के अनुरूप था। क्वार्टर में TCS का ऑपरेशन्स मार्जिन 24.2% रहा, जबकि नेट मार्जिन 19% रहा। मार्च तिमाही के दौरान, इसके भारतीय बाजारों से रेवेन्यू में साल-दर-साल 33% की वृद्धि हुई, इसके बाद मध्य पूर्व और अफ्रीका (MEA) क्षेत्र में 13.2% की वृद्धि हुई। लैटिन अमेरिका और एशिया प्रशांत क्षेत्रों ने क्रम से सीसी के संदर्भ में 4.3% और 6.4% रेवेन्यू वृद्धि का योगदान दिया। प्रमुख उद्योगों में, एनर्जी, रिसोर्सेज और यूटीलिटीज (+4.6% वार्षिक) और बीएफएसआई (+2.5) ने बिजनेस वृद्धि को सपोर्ट दिया है।

टीसीएस के मुख्य कार्यकारी के. कृतिवासन ने कहा, ‘हम सालाना रेवेन्यू में 30 अरब अमेरिकी डॉलर को पार करने और लगातार दूसरी तिमाही में मजबूत ऑर्डर बुक हासिल कर खुश हैं।’ इस बीच, टीसीएस के निदेशक मंडल ने कंपनी के 1 रुपये मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 30 रुपये का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है। टीसीएस का चौथी तिमाही का नतीजा ग्लोबल अर्थव्यवस्था पर छाए अनिश्चितता के बादलों के बीच आया है, जो अमेरिका के टैरिफ के कभी लागू होने तो कभी हटने के रुख से पैदा हुआ है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख