return to news
  1. Tata Steel Q4 Results: डबल हो गया कंपनी का प्रॉफिट, शेयरों पर नजर गड़ाए हैं इन्वेस्टर्स

मार्केट न्यूज़

Tata Steel Q4 Results: डबल हो गया कंपनी का प्रॉफिट, शेयरों पर नजर गड़ाए हैं इन्वेस्टर्स

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 13, 2025, 07:45 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tata Steel Q4 Results: टाटा स्टील ने इस दौरान खर्च घटाकर सालाना आधार पर 56,496.88 करोड़ रुपये से 54,167.61 करोड़ रुपये कर दिया। कंपनी ने पूरे फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 3,173.78 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया।

शेयर सूची

टाटा स्टील

टाटा स्टील के फाइनेंशियल ईयर 2025 के चौथे तिमाही के नतीजे घोषित

Tata Steel ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के आखिरी तिमाही यानी कि चौथे तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी के Q4 रिजल्ट्स जबर्दस्त रहे हैं और ऐसे में आज शेयर मार्केट में टाटा स्टील के शेयरों पर इन्वेस्टर्स नजर गड़ाए बैठे हैं। टाटा स्टील का मार्च, 2025 को खत्म हुए पिछले फाइनेंशियल ईयर की चौथी तिमाही का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक होकर 1,200.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर यानी कि 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 554.56 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम घटकर 56,679.11 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान तिमाही में यह 58,863.22 करोड़ रुपये रही थी। टाटा स्टील ने इस दौरान खर्च घटाकर सालाना आधार पर 56,496.88 करोड़ रुपये से 54,167.61 करोड़ रुपये कर दिया।

कंपनी ने पूरे फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 3,173.78 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी को 4,909.61 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। टाटा स्टील का नेट डेट (Debt) Q4 के अंत में 82,579 करोड़ रुपये रहा, जबकि Q3 के अंत में ग्रॉस डेट 98,919 करोड़ रुपये था। सोमवार को टाटा स्टील के शेयर 6.2% की तेजी के साथ यानी कि करीब 9 रुपये बढ़कर 151.56 रुपये पर ट्रेड हुए। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 1 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 3.60 रुपये (360%) का लाभांश देने की भी सिफारिश की।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख