return to news
  1. Q4FY25 Earnings Results (April 21): Tata Investment, Mahindra Logistics... आज कौन सी कंपनियां देंगी कमाई का ब्योरा? चेक करें लिस्ट यहां

मार्केट न्यूज़

Q4FY25 Earnings Results (April 21): Tata Investment, Mahindra Logistics... आज कौन सी कंपनियां देंगी कमाई का ब्योरा? चेक करें लिस्ट यहां

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 21, 2025, 08:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q4FY25 Financial Results (April 21): सोमवार 21 अप्रैल को 16 कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही की अपनी कमाई का ब्योरा जारी करेंगी। इनमें Tata Investment, Mahindra Logistics, Aditya Birla Money जैसे नाम शामिल हैं। निवेशकों की निगाहें इन कंपनियों की परफॉर्मेंस पर टिकी रहेंगी।

Tata Investment, Mahindra Logistics, Aditya Birla Money जैसे बड़े नामों की परफॉर्मेंस पर आज रहेगा फोकस।

Tata Investment, Mahindra Logistics, Aditya Birla Money जैसे बड़े नामों की परफॉर्मेंस पर आज रहेगा फोकस।

Q4FY25 Financial Results (April 21): वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के दौरान अपनी कमाई का ब्योरा देने का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में 16 कंपनियां आज, सोमवार 21 अप्रैल को और जुड़ने जा रही हैं। ये कंपनियां जनवरी-मार्च की तिमाही में अपनी आमदनी और नफे-नुकसान की रिपोर्ट स्टॉक एक्सचेंज के सामने रखेंगी और निवेशकों की निगाहें इन कंपनियों की परफॉर्मेंस पर बनी रहेंगी।

सोमवार को नतीजे जारी करने वाली कंपनियों में फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइडर Aditya Birla Money, हीरे और जेवरों का सर्टिफिकेशन और ग्रेडिंग करने वाला संगठन International Gemmological Institute India Ltd, थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक सर्विसेज देने वाली Mahindra Logistics, टायर बीड वायर और हाई कार्बन स्टील वायर बनाने वाली Rajratan Global Wire और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी Tata Investment Corporation जैसे नाम शामिल हैं।

आज चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने वाली कंपनियों की लिस्ट-

  • Alok Industries Ltd

  • Anant Raj Ltd

  • Aditya Birla Money Ltd

  • G N A Axles Ltd

  • Himadri Speciality Chemical Ltd

  • International Gemmological Institute India Ltd

  • Indag Rubber Ltd

  • Lotus Chocolate Company Ltd

  • Mahindra Logistics Ltd

  • Pitti Engineering Ltd

  • Purple Finance Ltd

  • Rajratan Global Wire Ltd

  • Shekhawati Industries Ltd

  • Shilchar Technologies Ltd

  • Siel Financial Services Ltd

  • Tata Investment Corporation Ltd

इसके पहले शनिवार को HDFC Bank ने अपने वित्तीय नतीजे जारी करते हुए बताया था कि उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 7% बढ़कर 18,835 करोड़ रुपये हो गया।

हालांकि, कंपनी ने आवास और कॉरपोरेट लोन सेक्टर्स में मूल्य निर्धारण से जुड़े मुद्दों पर चिंता जताई, जिससे उसकी ऋण वृद्धि प्रभावित हो रही है।

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े लेंडर ने इस तिमाही के लिए 17,616 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 16,512 करोड़ रुपये था।

इस तिमाही के दौरान नेट इंटरेस्ट इनकम 10.3% बढ़कर 32,070 करोड़ रुपये हो गई, जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन मामूली रूप से बढ़कर 3.5% हो गया और सकल अग्रिम वृद्धि 5.4% रही।

वहीं, ICICI Bank का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 15.7 प्रतिशत बढ़कर 13,502 करोड़ रुपये हो गया।

निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े लेंडर का एकल आधार पर शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 12,630 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 10,708 करोड़ रुपये था।

बैंक की मूल शुद्ध ब्याज आय मार्च तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 21,193 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 19,093 करोड़ रुपये थी।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख