मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 23, 2025, 16:47 IST
सारांश
Tata Consumer Q4: टाटा कंज्यूमर के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 8.25 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। टाटा कंज्यूमर ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि डिविडेंड का भुगतान 21 जून 2025 को या उसके बाद किया जाएगा।
शेयर सूची
Tata Consumer के शेयरों में आज 1.14 फीसदी की तेजी देखी गई।
मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 17.34% बढ़कर ₹4,608.22 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में रेवेन्यू ₹3,926.94 करोड़ था। कंपनी के नतीजे बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान भी किया है। टाटा कंज्यूमर के शेयरों में आज 1.14 फीसदी की तेजी देखी गई और यह BSE पर 1149 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
टाटा कंज्यूमर के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 8.25 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। टाटा कंज्यूमर ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि डिविडेंड का भुगतान 21 जून 2025 को या उसके बाद किया जाएगा।
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा, "बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (825%) पर 8.25 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।" यदि आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों द्वारा डिविडेंड को मंजूरी दी जाती है, तो इसका भुगतान 21 जून 2025 को या उसके बाद किया जाएगा। रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख