मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 22, 2025, 17:45 IST
सारांश
Tata Communications Q4 Results: टाटा कम्युनिकेशन का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 6.1 फीसदी बढ़कर 5990.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 5645.1 करोड़ रुपये था। टाटा कम्युनिकेशन के शेयरों में आज 22 अप्रैल को 1.57 फीसदी की तेजी देखी गई।
शेयर सूची
Tata Communications का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 6.1 फीसदी बढ़कर 5990.4 करोड़ रुपये हो गया।
टाटा कम्युनिकेशन के शेयरों में आज 22 अप्रैल को 1.57 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1,599.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
टाटा कम्युनिकेशन का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 6.1 फीसदी बढ़कर 5990.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 5645.1 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही (Q3 FY25) में, कंपनी ने ₹5,798.07 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया था। कुल आय ₹6,059.15 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान तिमाही से 6.34% अधिक है।
फरवरी 2025 में टाटा कम्युनिकेशंस ने कहा था कि उसने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड (TCPSL) का विनिवेश सफलतापूर्वक ट्रांजेक्शन सॉल्यूशंस इंटरनेशनल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (TSI) को कर दिया है, जो ऑस्ट्रेलियाई डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा प्रदाता Findi की स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है।
टाटा कम्युनिकेशन ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है। कंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 25 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यदि आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में डिविडेंड को मंजूरी मिल जाती है, तो उसके बाद पात्र शेयरधारकों को इसका भुगतान किया जाएगा।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख