return to news
  1. टाटा ऑटोकॉम्प, स्कोडा ग्रुप का जॉइंट वेंचर, भारत में बनाएंगे रेलवे कलपुर्जे

मार्केट न्यूज़

टाटा ऑटोकॉम्प, स्कोडा ग्रुप का जॉइंट वेंचर, भारत में बनाएंगे रेलवे कलपुर्जे

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 09, 2025, 16:08 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

टाटा ऑटोकॉम्प और स्कोडा ग्रुप के जॉइंट वेंचर के तहत देश में करोड़ों यूरो का निवेश किया जाएगा। टाटा ऑटोकॉम्प ने बयान में कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य बढ़ते भारतीय रेलवे और परिवहन बाजारों को समर्थन देना है।

टाटा ऑटोकॉम्प-स्कोडा जॉइंट वेंचर

टाटा ऑटोकॉम्प-स्कोडा जॉइंट वेंचर

वाहन कलपुर्जा मैनुफैक्चरिंग कंपनी टाटा ऑटोकॉम्प और स्कोडा ग्रुप ने भारत में रेलवे प्रणोदन प्रणाली और कलपुर्जे बनाने के लिए एक जॉइंट वेंचर के गठन की बुधवार को घोषणा की। इस वेंचर के तहत देश में करोड़ों यूरो का निवेश किया जाएगा। टाटा ऑटोकॉम्प ने बयान में कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य बढ़ते भारतीय रेलवे और परिवहन बाजारों को समर्थन देना है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

बयान में कहा गया कि दोनों साझेदारों के संयुक्त स्वामित्व वाली नई कंपनी मध्यम उच्च गति और क्षेत्रीय ट्रेन, मेट्रो और हल्के रेल वाहनों के लिए कन्वर्टर्स, ड्राइव और सहायक कन्वर्टर्स के विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगी। टाटा ऑटोकॉम्प के वाइस चेयरमैन अरविंद गोयल ने कहा, ‘स्कोडा ग्रुप के साथ हमारा सहयोग अत्याधुनिक विद्युत प्रणोदन प्रणालियों और घटकों की शुरुआत को सक्षम करके भारतीय रेलवे और मेट्रो क्षेत्र में हमारी उपस्थिति को बढ़ाएगा।’

स्कोडा ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और निदेशक मंडल के चेयरमैन पेट्र नोवोत्नी ने कहा, ‘टाटा ऑटोकॉम्प के साथ मिलकर हम भारत में उन्नत प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता ला रहे हैं, जो न केवल चेक गणराज्य में बल्कि अन्य यूरोपीय देशों में भी वर्ष के विकास और सिद्ध समाधानों का प्रमाण है।’

इस बीच, उत्पाद इंजीनियरिंग और डिजिटल सेवा कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने मोटर वाहन, एयरोस्पेस और वाणिज्यिक वाहन क्षेत्रों में वैश्विक मूल उपकरण विनिर्माण (ओईएम) के लिए एकीकृत परीक्षण और सत्यापन समाधान के लिए एमर्सन के साथ साझेदारी की है। टाटा टेक्नोलॉजीज ने बयान में कहा कि उन्नत स्वचालन समाधानों के औद्योगिक प्रौद्योगिकी अग्रणी एमर्सन के साथ साझेदारी का उद्देश्य विनिर्माताओं को अगली पीढ़ी की गतिशीलता की जटिलताओं से निपटने के लिए सशक्त बनाना है।

भाषा इनपुट के साथ
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख