return to news
  1. Tariff impact on Pharma: टैरिफ में राहत से फार्मा सेक्टर गदगद, Gland, Aurobindo समेत ये शेयर 8% तक उछले

मार्केट न्यूज़

Tariff impact on Pharma: टैरिफ में राहत से फार्मा सेक्टर गदगद, Gland, Aurobindo समेत ये शेयर 8% तक उछले

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 03, 2025, 09:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Donald Trump ने भारत पर 26 फीसदी का टैरिफ लगाया है। यह भारत द्वारा अमेरिका पर लगाए जाने वाले 52 फीसदी टैरिफ का आधा है। इसके साथ ही ट्रंप ने 10 फीसदी बेसलाइन टैरिफ भी लगाया है, जो सभी देशों पर लागू होगा। वहीं, चीन पर अब 34% और यूरोपीय संघ पर 20% शुल्क लगेगा।

Pharma Stocks: व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित रेसिप्रोकल टैरिफ से फार्मा प्रोडक्ट्स को बाहर रखा है।

Pharma Stocks: व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित रेसिप्रोकल टैरिफ से फार्मा प्रोडक्ट्स को बाहर रखा है।

Tariff impact on Pharma sector: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद भारत की फार्मा कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी आई है। इसके चलते निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब 4.80 फीसदी (1000 प्वॉइंट्स से अधिक) उछल गया है। हालांकि, आज 3 अप्रैल को भारत समेत तमाम एशियाई बाजारों में बिकवाली का दबाव है।

दरअसल, व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित रेसिप्रोकल टैरिफ से फार्मा प्रोडक्ट्स को बाहर रखा है। आज ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, IT और ज्वेलरी जैसे प्रमुख सेक्टर्स भी फोकस में रहेंगे।

इन फार्मा शेयरों में दिखा जोरदार एक्शन

आज के कारोबार में निफ्टी फार्मा इंडेक्स के सभी शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। Gland Pharma में सबसे ज्यादा करीब 8 फीसदी की तेजी है। Aurobindo Pharma के शेयर भी 6.26 फीसदी उछलकर 1,230.30 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा, Lupin में 6.08 फीसदी, Dr Reddy's Laboratories में 5.35 फीसदी, Sun Pharma में 5.33 फीसदी और Divi's Laboratories में करीब 5 फीसदी की बढ़त है।

रेसिप्रोकल टैरिफ में फार्मा सेक्टर शामिल नहीं

व्हाइट हाउस फैक्टशीट के अनुसार अमेरिका में सभी फार्मा आयात रेसिप्रोकल टैरिफ से मुक्त हैं। इसमें कहा गया है, "कुछ सामान रेसिप्रोकल टैरिफ के अधीन नहीं होंगे। इनमें तांबा, फार्मास्यूटिकल्स, सेमीकंडक्टर और लकड़ी के सामान शामिल हैं।"

एक्सपर्ट्स ने कहा था कि भारत द्वारा अमेरिका को निर्यात की जाने वाली दवाएं मुख्य रूप से जेनेरिक फॉर्मूलेशन हैं। अगर इन पप टैरिफ लगाया जाता है तो इससे अमेरिकी नागरिकों तक दवा की पहुंच और महंगी हो जाएगी। ऐसे में संभावना कम है कि इस सेक्टर पर टैरिफ लगाया जाएगा।

एक्सपर्ट्स ने फार्मा शेयरों में जताई रैली की उम्मीद

फार्मा सेक्टर पर टैरिफ में अस्पष्टता के बीच हाल ही में इस सेक्टर के शेयरों पर बिकवाली का दबाव रहा है। ऐसे में अब चीजें साफ होने के बाद निफ्टी फार्मा इंडेक्स में उछाल देखने को मिल सकता है। मार्केट में करेक्शन के बीच पिछले छह महीनों में फार्मा इंडेक्स में लगभग 10 फीसदी की गिरावट आई है।

हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि Zydus और Dr Reddy’s जैसी कंपनियों के शेयरों पर असर दिख सकता है। वहीं, अमेरिका केंद्रित जेनरिक फार्मा कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।

भारत पर 26% का टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी का टैरिफ लगाया है। यह भारत द्वारा अमेरिका पर लगाए जाने वाले 52 फीसदी टैरिफ का आधा है। इसके साथ ही ट्रंप ने 10 फीसदी बेसलाइन टैरिफ भी लगाया है, जो सभी देशों पर लागू होगा। वहीं, चीन पर अब 34% और यूरोपीय संघ पर 20% शुल्क लगेगा। ये टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख