मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 03, 2025, 09:32 IST
सारांश
Donald Trump ने भारत पर 26 फीसदी का टैरिफ लगाया है। यह भारत द्वारा अमेरिका पर लगाए जाने वाले 52 फीसदी टैरिफ का आधा है। इसके साथ ही ट्रंप ने 10 फीसदी बेसलाइन टैरिफ भी लगाया है, जो सभी देशों पर लागू होगा। वहीं, चीन पर अब 34% और यूरोपीय संघ पर 20% शुल्क लगेगा।
Pharma Stocks: व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित रेसिप्रोकल टैरिफ से फार्मा प्रोडक्ट्स को बाहर रखा है।
दरअसल, व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित रेसिप्रोकल टैरिफ से फार्मा प्रोडक्ट्स को बाहर रखा है। आज ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, IT और ज्वेलरी जैसे प्रमुख सेक्टर्स भी फोकस में रहेंगे।
आज के कारोबार में निफ्टी फार्मा इंडेक्स के सभी शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। Gland Pharma में सबसे ज्यादा करीब 8 फीसदी की तेजी है। Aurobindo Pharma के शेयर भी 6.26 फीसदी उछलकर 1,230.30 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा, Lupin में 6.08 फीसदी, Dr Reddy's Laboratories में 5.35 फीसदी, Sun Pharma में 5.33 फीसदी और Divi's Laboratories में करीब 5 फीसदी की बढ़त है।
व्हाइट हाउस फैक्टशीट के अनुसार अमेरिका में सभी फार्मा आयात रेसिप्रोकल टैरिफ से मुक्त हैं। इसमें कहा गया है, "कुछ सामान रेसिप्रोकल टैरिफ के अधीन नहीं होंगे। इनमें तांबा, फार्मास्यूटिकल्स, सेमीकंडक्टर और लकड़ी के सामान शामिल हैं।"
एक्सपर्ट्स ने कहा था कि भारत द्वारा अमेरिका को निर्यात की जाने वाली दवाएं मुख्य रूप से जेनेरिक फॉर्मूलेशन हैं। अगर इन पप टैरिफ लगाया जाता है तो इससे अमेरिकी नागरिकों तक दवा की पहुंच और महंगी हो जाएगी। ऐसे में संभावना कम है कि इस सेक्टर पर टैरिफ लगाया जाएगा।
फार्मा सेक्टर पर टैरिफ में अस्पष्टता के बीच हाल ही में इस सेक्टर के शेयरों पर बिकवाली का दबाव रहा है। ऐसे में अब चीजें साफ होने के बाद निफ्टी फार्मा इंडेक्स में उछाल देखने को मिल सकता है। मार्केट में करेक्शन के बीच पिछले छह महीनों में फार्मा इंडेक्स में लगभग 10 फीसदी की गिरावट आई है।
हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि Zydus और Dr Reddy’s जैसी कंपनियों के शेयरों पर असर दिख सकता है। वहीं, अमेरिका केंद्रित जेनरिक फार्मा कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी का टैरिफ लगाया है। यह भारत द्वारा अमेरिका पर लगाए जाने वाले 52 फीसदी टैरिफ का आधा है। इसके साथ ही ट्रंप ने 10 फीसदी बेसलाइन टैरिफ भी लगाया है, जो सभी देशों पर लागू होगा। वहीं, चीन पर अब 34% और यूरोपीय संघ पर 20% शुल्क लगेगा। ये टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख