return to news
  1. Swiggy Q4 results: मार्च तिमाही में घाटा बढ़कर ₹1081 करोड़ पर, लेकिन रेवेन्यू में 45% का उछाल

मार्केट न्यूज़

Swiggy Q4 results: मार्च तिमाही में घाटा बढ़कर ₹1081 करोड़ पर, लेकिन रेवेन्यू में 45% का उछाल

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 09, 2025, 16:48 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Swiggy Q4 results: मार्च तिमाही के दौरान स्विगी का रेवेन्यू 44.8 फीसदी बढ़कर 4,410 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 3,045.5 करोड़ रुपये था। स्विगी के शेयरों में आज 0.19 फीसदी की गिरावट रही और यह 314 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

शेयर सूची

SWIGGY
--
Swiggy Q4 results: तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट लॉस बढ़कर 1081.1 करोड़ रुपये हो गया।

Swiggy Q4 results: तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट लॉस बढ़कर 1081.1 करोड़ रुपये हो गया।

Swiggy Q4 results: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी ने आज 9 मई को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नुकसान बढ़ गया है, हालांकि इसके रेवेन्यू में बढ़ोतरी देखी गई। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट लॉस बढ़कर 1081.1 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹554.7 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

Swiggy का रेवेन्यू 45% बढ़ा

मार्च तिमाही के दौरान स्विगी का रेवेन्यू 44.8 फीसदी बढ़कर 4,410 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 3,045.5 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 25 की अंतिम तिमाही में EBITDA घाटा बढ़कर ₹962 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले ₹485 करोड़ था। स्विगी के शेयरों में आज 0.19 फीसदी की गिरावट रही और यह 314 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कैसे रहे Swiggy के तिमाही नतीजे

प्लेटफॉर्म सकल ऑर्डर मूल्य (GOV) वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 40% बढ़कर ₹12888 करोड़ हो गया। स्विगी के फूड डिलीवरी बिजनेस का ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 17.6% बढ़कर ₹7347 करोड़ हो गया।

स्विगी इंस्टामार्ट का GOV सालाना 101% और तिमाही आधार पर 19.5% बढ़कर चौथी तिमाही में ₹4670 करोड़ हो गया। फूड डिलीवरी ऐप के मासिक लेन-देन करने वाले यूजर्स (MTU) सालाना 35% बढ़कर 19.8 मिलियन पर पहुंच गए। आउट-ऑफ-होम कंजप्शन बिजनेस सालाना 42% की GOV ग्रोथ के साथ प्रॉफिटेबल हो गया।

Swiggy के MD ने क्या कहा?

श्रीहर्ष माजेटी, स्विगी के एमडी और ग्रुप सीईओ ने कहा, "FY25 स्विगी के लिए कई नए बदलावों का साल रहा। हमने कई नए ऐप लॉन्च किए जैसे Instamart, Snacc और हाल ही में Pyng — ये सभी नए यूज़र्स और बाजारों तक पहुंच बनाने के लिए बनाए गए हैं। हमारी फ़ूड डिलीवरी सेवा ने इनोवेशन और बढ़िया काम के ज़रिए अब तक के सबसे बेहतरीन नतीजे दिए, जिससे हमारा बिजनेस और मुनाफा दोनों बढ़े।"

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख