मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 25, 2025, 07:18 IST
सारांश
Swasth Foodtech IPO Allotment Status: अगर आपने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, तो आप कुछ आसान स्टेप्स के जरिए अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को BSE प्लेटफॉर्म या IPO रजिस्ट्रार Mas सर्विसेज लिमिटेड की वेबसाइट पर जाना होगा।
Swasth Foodtech का IPO अंतिम दिन तक 7.83 गुना सब्सक्राइब हो गया था।
शेड्यूल के मुताबिक सफल निवेशकों को शेयर्स का अलॉटमेंट 25 फरवरी को होने की उम्मीद है। वहीं, इसकी लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 28 फरवरी तय की गई है।
अगर आपने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, तो आप कुछ आसान स्टेप्स के जरिए अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को BSE प्लेटफॉर्म या IPO रजिस्ट्रार Mas सर्विसेज लिमिटेड की वेबसाइट पर जाना होगा।
Swasth Foodtech का आईपीओ आज अंतिम दिन तक 7.83 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसमें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 13.12 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके अलावा, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 2.53 गुना सब्सक्राइब हो गया।
Swasth Foodtech का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल मौजूदा उत्पादन इकाइयों में पैकिंग लाइन स्थापित करने का है। कैपिटल के एक हिस्से का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। इसके अलावा स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग से बाजार में कंपनी की उपस्थिति भी दर्ज होगी और ब्रांड इमेज को फायदा होने की उम्मीद है।
Swasth Foodtech हाई-क्वॉलिटी राइस ब्रैन ऑइल की प्रोसेसिंग करती है। इसके अलग-अलग ग्रेड्स ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी के मुताबिक इसके राइस ब्रैन ऑइल में विटामिन ई, ऑरिजनॉल, अच्छे फैट होते हैं जो दिल की सेहत को मजबूती देते हैं।
पश्चिम बंगाल में स्थित इसकी फसिलटी में हर दिन 125 मेट्रिक टन उत्पाद प्रोसेस होता है और फैटी ऐसिड और मोम जैसे बाय-प्रॉडक्ट बनाए जाते हैं। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का प्लान अपने ब्रांड के विस्तार का है। साथ ही थर्ड-पार्टी लेबल्स को भी सपॉर्ट किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि उसका गुणवत्ता पर ध्यान है जिससे उसकी मार्केट ग्रोथ सुनिश्चित होती है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख