मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड December 05, 2025, 09:27 IST
सारांश
Stocks To Watch: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज धीमी हो सकती है। आरबीआई की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की गिरावट देखी गई है। आज अडानी एंटरप्राइजेज, इंडिगो और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।

आज का दिन शेयर बाजार के लिए बेहद अहम है।
सुबह के समय गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर में हल्की गिरावट देखने को मिली और यह सात अंक गिरकर 26,180 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसे देखकर लगता है कि बाजार खुलने पर ज्यादा तेजी शायद न दिखे। आज का दिन निवेशकों के लिए काफी बड़ा है क्योंकि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ब्याज दरों को लेकर अपना पत्ता खोलेगी।
रिजर्व बैंक का यह फैसला ऐसे समय में आ रहा है जब देश की अर्थव्यवस्था मजबूत दिखाई दे रही है। सितंबर 2025 की तिमाही में जीडीपी की विकास दर 8 फीसदी रही है, जो काफी शानदार मानी जा रही है। वहीं खुदरा महंगाई दर भी रिकॉर्ड निचले स्तर यानी 0.25 फीसदी पर आ गई है। इन आंकड़ों के दम पर बाजार को उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक से कुछ अच्छी खबर मिल सकती है। हालांकि निवेशक वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका के पीसीई प्राइस इंडेक्स और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी नजर बनाए हुए हैं।
अगर दुनिया भर के बाजारों की बात करें तो एशिया में आज कमजोरी का माहौल है। जापान का निक्केई इंडेक्स और ऑस्ट्रेलिया का बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी सुस्त नजर आ रहा है। इससे पहले अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला था। वहां डाउ जोंस में थोड़ी गिरावट थी, जबकि नैस्डैक और एसएंडपी 500 में हल्की बढ़त दर्ज की गई थी।
आज रिजर्व बैंक के फैसले के चलते बैंकिंग, ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल रह सकती है। होम लोन और कार लोन की ईएमआई घटने या बढ़ने का सीधा असर इन कंपनियों के कामकाज पर पड़ता है, इसलिए निवेशक इन पर पैनी नजर रखेंगे। इसके अलावा कुछ विशेष कंपनियों के शेयरों में खबरों के चलते एक्शन दिख सकता है।
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर आज फोकस में रहेंगे। खबरों के मुताबिक एलआईसी और जीक्यूजी पार्टनर्स कंपनी के चल रहे राइट्स इश्यू में हिस्सा ले सकते हैं। अगर ये दोनों अपनी हिस्सेदारी के अनुपात में निवेश करते हैं तो उन्हें करीब एक-एक हजार करोड़ रुपये लगाने होंगे। वहीं विमानन कंपनी इंडिगो के लिए थोड़ी परेशानी वाली खबर है। पायलटों की थकान और उड़ानों के रद्द होने के मुद्दे पर नागरिक उड्डयन मंत्री ने कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की है। कंपनी ने कहा है कि अगले दो-तीन दिनों तक उड़ानें रद्द होने का सिलसिला जारी रह सकता है।
टाटा पावर ने बताया है कि मुंद्रा में उनकी यूनिट पर काम का अस्थायी निलंबन अभी जारी रहेगा और इसके दिसंबर अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। वहीं इंडसइंड बैंक ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि वे किसी रणनीतिक साझेदार को बोर्ड में लाने की बात कर रहे हैं। आईटीसी होटल्स में भी हलचल है क्योंकि ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। यस बैंक ने एलआईसी के साथ एक करार किया है, जिससे बैंक के ग्राहकों को एलआईसी के उत्पाद मिल सकेंगे। इसके अलावा डायमंड पावर को अडानी ग्रीन से बड़ा ऑर्डर मिला है और रेलटेल को भी सीपीडब्ल्यूडी से काम मिला है। छोटे शेयरों में संवर्धन मदरसन और दीपक नाइट्राइट भी अपनी नई योजनाओं के चलते चर्चा में रहेंगे।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।