return to news
  1. Stock Market Today: रिजल्ट के दम पर चमका Bajaj Finserv, सेंसेक्स-निफ्टी में भी तेजी, टाटा स्टील, HAL, IRCTC पर रखें नजर

मार्केट न्यूज़

Stock Market Today: रिजल्ट के दम पर चमका Bajaj Finserv, सेंसेक्स-निफ्टी में भी तेजी, टाटा स्टील, HAL, IRCTC पर रखें नजर

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 12, 2025, 09:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stocks to Watch Today: भारतीय बाजार में मंगलवार की तेजी के बाद आज कई शेयरों पर फोकस रहेगा। टाटा स्टील, एचएएल, आईआरसीटीसी समेत 6 कंपनियों के नतीजे आएंगे। वहीं टाटा मोटर्स की नई लिस्टिंग होगी। आरवीएनएल, टाटा पावर के नतीजे कमजोर रहे।

stocks to watch 12 nov

Stock To Watch Today: इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर

Stock Market Today: आज हफ्ते के मिड सेशन में शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। BSE सेंसेक्स 367 अंकों की बढ़त के साथ 84,238.86 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी-50 भी 114 अंक चढ़कर 25,808.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग और आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में Bajaj Finserv 1.12%, Eternal 1.03%, Bharti Airtel 0.86%, HDFC Bank 0.84% और Infosys 0.74% की बढ़त के साथ आगे रहे। वहीं, गिरावट वाले शेयरों में Maruti, Asian Paints, Trent और M&M हल्की कमजोरी के साथ लाल निशान में दिखे।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कल भी बाजार में दिखी थी तेजी

लगातार दूसरे दिन की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार आज भी फोकस में रहेंगे। मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे। आज बाजार की चाल काफी हद तक कंपनियों के तिमाही नतीजों और कॉर्पोरेट घोषणाओं पर निर्भर करेगी। आज कई बड़ी कंपनियों के नतीजे आने हैं, एक बड़ी लिस्टिंग होनी है और कई शेयर अपने कल आए नतीजों पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं।

Q2 नतीजों का रहेगा इंतजार

आज यानी बुधवार को दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजों का सीजन जारी रहेगा। बाजार की नजरें कई बड़ी कंपनियों के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी। आज टाटा स्टील, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), आईआरसीटीसी (IRCTC), कोचीन शिपयार्ड, अशोक लेलैंड और होनासा कंज्यूमर (मामाअर्थ) अपने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी। निवेशकों की नजर इस बात पर होगी कि इन कंपनियों का मुनाफा, राजस्व और मार्जिन कैसा रहा। टाटा स्टील के नतीजे मेटल सेक्टर का हाल बताएंगे, वहीं एचएएल पर रक्षा सौदों के चलते नजर होगी। आईआरसीटीसी के नतीजे त्योहारी सीजन से पहले ट्रैवल सेक्टर का मूड सेट कर सकते हैं।

टाटा मोटर्स की नई लिस्टिंग पर फोकस

आज बाजार में टाटा मोटर्स का शेयर सबकी जुबान पर होगा। कंपनी की कमर्शियल व्हीकल (CV) यूनिट, जिसका नाम पहले टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स था, आज बीएसई और एनएसई पर अलग से लिस्ट होने जा रही है। यह लिस्टिंग कंपनी के पुनर्गठन योजना के तहत हुई है। इस डीमर्जर के बाद कमर्शियल वाहन कारोबार एक अलग इकाई के तौर पर ट्रेड करेगा, जिससे निवेशकों को इस सेगमेंट में सीधे निवेश का मौका मिलेगा। लिस्टिंग के बाद शेयर में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।

नतीजों के बाद इन शेयरों पर नजर

RVNL: रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) का मुनाफा सालाना आधार पर 19.7% घटकर 230.3 करोड़ रुपए रहा, हालांकि राजस्व 5.5% बढ़ा है। मुनाफे में गिरावट का असर शेयर पर दिख सकता है।
Tata Power: टाटा पावर के नतीजे भी थोड़े कमजोर रहे। कंपनी का नेट प्रॉफिट 0.7% घटकर 919.4 करोड़ रुपए और राजस्व 1% घटकर 15,544 करोड़ रुपए रहा।
Torrent Power: टॉरेंट पावर ने शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट 50.5% उछलकर 723.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसे मर्चेंट पावर और एलएनजी की बिक्री से फायदा हुआ।
BSE: स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का प्रदर्शन दमदार रहा। दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 61% बढ़कर 558 करोड़ रुपए हो गया।
EIH & Godrej Industries: ओबेरॉय ग्रुप की ईआईएच का मुनाफा 12.4% गिरा है। वहीं, गोदरेज इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट भी 15.8% घटा है। इन दोनों शेयरों में दबाव देखा जा सकता है।
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख