मार्केट न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड December 17, 2025, 09:22 IST
सारांश
भारतीय शेयर बाजार बुधवार को सपाट शुरुआत कर सकता है। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। आज के कारोबार में ओला इलेक्ट्रिक, वेदांता, इंडिगो और टाटा पावर जैसे शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। गिफ्ट निफ्टी में हल्की गिरावट देखने को मिली है।

शेयर बाजार में आज बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।
Stocks Market Today: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी 17 दिसंबर 2025 को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद 84,679.86 के मुकाबले करीब 176 अंक की मजबूती के साथ 84,856.26 पर खुला। वहीं निफ्टी 50 भी करीब 42 अंक ऊपर 25,902.40 के लेवल पर खुला। दूसरी ओर निफ्टी बैंक ने कमजोरी के साथ शुरुआत की और यह अपने पिछले बंद 59,034.60 के मुकाबले करीब 38 अंक फिसलकर 59,072.80 पर खुला। सेंसेक्स-30 के टॉप गेनर्स में ETERNAL, एक्सिस बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल और टीसीएस शामिल रहे, जबकि सन फार्मा, अडानी पोर्ट्स, बीईएल, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट दर्ज की गई।
दुनियाभर के बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में मिला-जुला माहौल देखने को मिल रहा है। चीन का बाजार मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में है और हांगकांग का हैंग सेंग भी थोड़ा ऊपर चढा है। वहीं दूसरी तरफ जापान के निक्केई में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिकी बाजारों का भी यही हाल रहा। वहां एसएंडपी 500 और डाउ जोंस गिरावट के साथ बंद हुए, लेकिन नैस्डैक ने बढत बनाई और हरे निशान में बंद हुआ। इन सबका मिला-जुला असर आज भारतीय बाजार पर दिख सकता है।
आज के कारोबार में कुछ चुनिंदा शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिलेगा। सबसे पहले बात करते हैं ओला इलेक्ट्रिक की। कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने अपने कुछ शेयर बेचकर पर्सनल कर्ज पूरी तरह चुका दिया है। उन्होंने 260 करोड रुपये का लोन चुकाया है, जिससे उनके गिरवी रखे हुए शेयर अब फ्री हो जाएंगे। यह निवेशकों के लिए राहत की बात हो सकती है। वहीं वेदांता लिमिटेड के लिए भी अच्छी खबर है। एनसीएलटी की मुंबई बेंच ने वेदांता के डिमर्जर प्लान को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद अब वेदांता ग्रुप अपने कारोबार को पांच अलग-अलग कंपनियों में बांट सकेगा।
विमानन कंपनी इंडिगो के लिए एक नई मुसीबत खडी हो सकती है। दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें मांग की गई है कि नवंबर और दिसंबर में जिन यात्रियों की फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं, उन्हें टिकट का चार गुना मुआवजा मिले। यह मामला नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम नियमों के लागू होने के बाद उठी समस्याओं से जुडा है। बैकिंग सेक्टर में भी आज हलचल रहेगी। सरकार ने इंडियन ओवरसीज बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। इसके अलावा आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक ग्रुप को इंडसइंड बैंक में 9.5 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है।
टाटा पावर अपने सोलर प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में है। कंपनी का लक्ष्य है कि वह अगले साल जनवरी तक अपने 10 गीगावाट के प्रोजेक्ट को पूरा कर ले। इसके अलावा कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनियों को नए काम मिले हैं। एनबीसीसी को आईआईटी मंडी और कांडला सेज से ऑर्डर मिले हैं। आहलुवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को बिहार में पर्यटन विकास निगम से बडा काम मिला है, जो अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के विकास से जुडा है। नीरज सीमेंट को भी सडक सुधार के लिए पीडब्ल्यूडी से एक नया ठेका मिला है। इन सभी खबरों के चलते आज इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।