return to news
  1. Stocks to Watch Dec 19: ओला इलेक्ट्रिक से लेकर Vi और आईटी स्टॉक्स में हलचल, जानें हर डीटेल यहां

मार्केट न्यूज़

Stocks to Watch Dec 19: ओला इलेक्ट्रिक से लेकर Vi और आईटी स्टॉक्स में हलचल, जानें हर डीटेल यहां

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 19, 2025, 09:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stock to Watch: आज शेयर मार्केट में कुछ स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है। गुरुवार को कुछ ऐसी खबरें आईं, जिनका असर इन शेयरों पर देखने को मिल रहा है। एक नजर ऐसे ही कुछ स्टॉक्स पर डालते हैं।

शेयर सूची

OLAELEC
--
AIRTELPP
--
IDEA
--
स्टॉक्स टू वॉच

आज शेयर मार्केट में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

Stocks to Watch: डोमेस्टिक स्टॉक मार्केट में आज क्या कुछ हो सकता है। किन स्टॉक्स पर दिनभर नजर बनी रहेगी, चलिए एक नजर डालते हैं, ऐसे ही कुछ स्टॉक्स पर जिनमें आज दिन भर में हलचल देखने को मिल सकती है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now
Ola Electric: संकटग्रस्त इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर आज सुर्खियों में बने रहेंगे, क्योंकि कंपनी ने गुरुवार को संस्थापक की निजी हिस्सेदारी के एक हिस्से के एकमुश्त मुद्रीकरण की पुष्टि की।
Vodafone Idea (Vi): कर्ज में डूबी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) के शेयर आज चर्चा में रह सकते हैं, क्योंकि कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि उसकी सहायक कंपनी वोडाफोन आइडिया टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर (वीआईटीआईएल) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 3,300 करोड़ रुपये की धनराशि जुटाई है।
Bharti Airtel: भारती एयरटेल ने गुरुवार को एक सुनियोजित उत्तराधिकार प्रक्रिया के तहत प्रबंधन में कई बदलावों की घोषणा की। टेलिकॉम सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी ने गोपाल विट्टल के स्थान पर शशवत शर्मा को 1 जनवरी, 2026 से प्रभावी पांच सालों के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। कंपनी ने बताया कि सीईओ पद के लिए नामित होने के नाते, शशवत ने पिछले बारह महीनों में गोपाल के साथ मिलकर इस भूमिका की तैयारी में काफी समय बिताया है।
Amber Enterprises: कंपनी ने कहा कि वह पंजाब में अपने अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) केंद्र के विस्तार के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।
IT Stocks: टीसीएस और इंफोसिस जैसी आईटी सर्विसेज देने वाली कंपनियों के शेयरों पर नजर रहेगी, क्योंकि भारत में बड़ी संख्या में कर्मचारियों वाली आईटी सर्विस और परामर्श कंपनी एक्सेंचर ने गुरुवार को FY 2026 की सितंबर-नवंबर तिमाही में रेवेन्यू में 6% की वार्षिक वृद्धि दर्ज करते हुए 18.7 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया, जो कंपनी के अनुमानित दायरे के टॉप पर है।
HCL Technologies: एचसीएल टेक्नोलॉजीज (एचसीएलटेक) ने गुरुवार को घोषणा की कि वह हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राइज के टेल्को सॉल्यूशंस बिजनेस को 160 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक के कुल खरीद मूल्य पर खरीदेगी। इस खरीद मूल्य में FY25 के प्रदर्शन के आधार पर 15 मिलियन डॉलर के प्रोत्साहन शामिल हैं।

इसके अलावा SAIL, NTPC, Shriram Finance, Lupin, Biocon, BLS International जैसे कुछ और स्टॉक्स हैं, जो अलग-अलग खबरों के चलते आज चर्चा में रह सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख