return to news
  1. Stocks to watch: Maruti, NBCC और BHEL समेत इन शेयरों पर रखें नजर, दिख सकता है तगड़ा एक्शन

मार्केट न्यूज़

Stocks to watch: Maruti, NBCC और BHEL समेत इन शेयरों पर रखें नजर, दिख सकता है तगड़ा एक्शन

Upstox

4 min read | अपडेटेड March 26, 2025, 09:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stocks to watch: NBCC को उत्तराखंड और दिल्ली में कुल ₹658 करोड़ के दो ऑर्डर मिले हैं। इनमें से पहला ऑर्डर ₹438.98 करोड़ का है, जो उत्तराखंड इनवेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड से मिला है। दूसरा ऑर्डर ₹219.45 करोड़ का है, जो सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स से मिला है।

शेयर सूची

Stocks to watch: NCC को भारत संचार निगम से 10804.6 करोड़ रुपये के दो ए़डवांस वर्क ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।

Stocks to watch: NCC को भारत संचार निगम से 10804.6 करोड़ रुपये के दो ए़डवांस वर्क ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।

Stocks to watch: भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते शानदार रैली देखी गई। इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी Sensex-Nifty में तगड़ा उछाल दिखा। आज 26 मार्च को कई फोकस में रहेंगे। इन शेयरों में शेयर हालिया खबरों के चलते एक्शन देखने को मिल सकता है। इस लिस्ट में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स, ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, इंडियन ओवरसीज बैंक और ज्योति लैब्स जैसे शेयर शामिल हैं।

इसके अलावा, इंडिजीन, डीएलएफ, मारुति सुजुकी इंडिया, मिंडा कॉर्पोरेशन, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन, सीमेंस इंडिया, ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस, टीवीएस मोटर कंपनी और असाही इंडिया ग्लास के शेयर भी फोकस में रहेंगे।

NCC

NCC को भारत संचार निगम से 10804.6 करोड़ रुपये के दो ए़डवांस वर्क ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। इसके तहत उत्तराखंड टेलीकॉम सर्किल और मध्य प्रदेश, डीएनएच और डीडी टेलीकॉम सर्किल में भारतनेट के मिडिल-माइल नेटवर्क के डिजाइन, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, इंस्टॉलेशन, अपग्रेडेशन, ऑपरेशन और मेंटनेंस का काम किया जाना है।

IREDA

इरेडा ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने बॉन्ड जारी करके ₹910 करोड़ हासिल किए हैं। जुटाई गई धनराशि इरेडा की टियर-II पूंजी को मजबूत करेगी, इसकी नेट वर्थ को बढ़ाएगी और इसकी कैपिटल-टू-रिस्क-वेटेड एसेट्स रेशियो में सुधार करेगी।

Maruti Suzuki India

मारुति सुजुकी इंडिया को टैक्स अथॉरिटी से FY22 के लिए एक ड्राफ्ट असेसमेंट ऑर्डर मिला है। इसमें रिटर्न की गई इनकम (कंपनी द्वारा अपने आयकर रिटर्न में खुलासा) के संबंध में 2966 करोड़ रुपये की राशि के कुछ अतिरिक्त/डिसएलाउंस का प्रस्ताव किया गया है।

Bharat Heavy Electricals

BHEL ने हीट रिकवरी स्टीम जनरेटर के लिए वोग्ट पावर इंटरनेशनल इंक., यूएसए के साथ अपने टेक्नोलॉजी कोलैबोरेशन एग्रीमेंट (TCA) को आगे बढ़ाया है।

Waaree Renewable Technologies

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज को 232.3 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) मिला है। इस प्रोजेक्ट में ग्राउंड-माउंटेड सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) वर्क्स का एग्जीक्यूशन शामिल है। इसमें टर्नकी बेससि पर 170 मेगावाट एसी/255 मेगावाट डीसी क्षमता का संचालन और रखरखाव शामिल है।

NBCC

एनबीसीसी को उत्तराखंड और दिल्ली में कुल ₹658 करोड़ के दो ऑर्डर मिले हैं। इनमें से पहला ऑर्डर ₹438.98 करोड़ का है, जो उत्तराखंड इनवेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड से मिला है। दूसरा ऑर्डर ₹219.45 करोड़ का है, जो सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स से मिला है।

Prism Johnson

मध्य प्रदेश सरकार ने कंपनी को 416.73 हेक्टेयर क्षेत्र वाले जमोड़ी महाना सेक्टर I (भाग बी) चूना पत्थर ब्लॉक और 264.156 हेक्टेयर क्षेत्र वाले जमोड़ी महाना सेक्टर II (भाग बी) चूना पत्थर ब्लॉक के खनन पट्टे के लिए पसंदीदा बिडर घोषित किया है।

Minda Corporation

मिंडा कॉर्पोरेशन के बोर्ड की बैठक 28 मार्च को होने वाली है। इसमें कंपनी एक या अधिक इंस्ट्रूमेंट/सिक्योरिटीज के इश्यू के माध्यम से धन जुटाने पर फैसला लेगी।

Welspun Enterprises

वेलस्पन एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी वेलस्पन मिशिगन इंजीनियर्स ने आराध्या एंड कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर में BMC से 328.12 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर हासिल किया है। इसके तहत मुंबई, महाराष्ट्र में हाजी अली स्टॉर्म वाटर पंपिंग स्टेशन का अपग्रेडेशन किया जाएगा, जिसके बाद 15 साल तक कामकाज और मेंटेनेंस किया जाएगा।

Oil and Natural Gas Corporation

ONGC राइट्स इश्यू के जरिए अपनी सहायक कंपनी ओएनजीसी ग्रीन में 3,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। सहायक कंपनी इस राशि का उपयोग ONGC NTPC ग्रीन (ONGPL) के जरिए अयाना रिन्यूएबल पावर में 100% इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए करेगी।

Siemens India

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), मुंबई ने सीमेंस और सीमेंस एनर्जी इंडिया के बीच स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी है। नतीजतन, कंपनी का एनर्जी बिजनेस सीमेंस एनर्जी इंडिया में डीमर्ज हो जाएगा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख