मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड March 26, 2025, 09:01 IST
सारांश
Stocks to watch: NBCC को उत्तराखंड और दिल्ली में कुल ₹658 करोड़ के दो ऑर्डर मिले हैं। इनमें से पहला ऑर्डर ₹438.98 करोड़ का है, जो उत्तराखंड इनवेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड से मिला है। दूसरा ऑर्डर ₹219.45 करोड़ का है, जो सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स से मिला है।
Stocks to watch: NCC को भारत संचार निगम से 10804.6 करोड़ रुपये के दो ए़डवांस वर्क ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।
इसके अलावा, इंडिजीन, डीएलएफ, मारुति सुजुकी इंडिया, मिंडा कॉर्पोरेशन, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन, सीमेंस इंडिया, ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस, टीवीएस मोटर कंपनी और असाही इंडिया ग्लास के शेयर भी फोकस में रहेंगे।
NCC को भारत संचार निगम से 10804.6 करोड़ रुपये के दो ए़डवांस वर्क ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। इसके तहत उत्तराखंड टेलीकॉम सर्किल और मध्य प्रदेश, डीएनएच और डीडी टेलीकॉम सर्किल में भारतनेट के मिडिल-माइल नेटवर्क के डिजाइन, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, इंस्टॉलेशन, अपग्रेडेशन, ऑपरेशन और मेंटनेंस का काम किया जाना है।
इरेडा ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने बॉन्ड जारी करके ₹910 करोड़ हासिल किए हैं। जुटाई गई धनराशि इरेडा की टियर-II पूंजी को मजबूत करेगी, इसकी नेट वर्थ को बढ़ाएगी और इसकी कैपिटल-टू-रिस्क-वेटेड एसेट्स रेशियो में सुधार करेगी।
मारुति सुजुकी इंडिया को टैक्स अथॉरिटी से FY22 के लिए एक ड्राफ्ट असेसमेंट ऑर्डर मिला है। इसमें रिटर्न की गई इनकम (कंपनी द्वारा अपने आयकर रिटर्न में खुलासा) के संबंध में 2966 करोड़ रुपये की राशि के कुछ अतिरिक्त/डिसएलाउंस का प्रस्ताव किया गया है।
BHEL ने हीट रिकवरी स्टीम जनरेटर के लिए वोग्ट पावर इंटरनेशनल इंक., यूएसए के साथ अपने टेक्नोलॉजी कोलैबोरेशन एग्रीमेंट (TCA) को आगे बढ़ाया है।
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज को 232.3 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) मिला है। इस प्रोजेक्ट में ग्राउंड-माउंटेड सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) वर्क्स का एग्जीक्यूशन शामिल है। इसमें टर्नकी बेससि पर 170 मेगावाट एसी/255 मेगावाट डीसी क्षमता का संचालन और रखरखाव शामिल है।
एनबीसीसी को उत्तराखंड और दिल्ली में कुल ₹658 करोड़ के दो ऑर्डर मिले हैं। इनमें से पहला ऑर्डर ₹438.98 करोड़ का है, जो उत्तराखंड इनवेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड से मिला है। दूसरा ऑर्डर ₹219.45 करोड़ का है, जो सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स से मिला है।
मध्य प्रदेश सरकार ने कंपनी को 416.73 हेक्टेयर क्षेत्र वाले जमोड़ी महाना सेक्टर I (भाग बी) चूना पत्थर ब्लॉक और 264.156 हेक्टेयर क्षेत्र वाले जमोड़ी महाना सेक्टर II (भाग बी) चूना पत्थर ब्लॉक के खनन पट्टे के लिए पसंदीदा बिडर घोषित किया है।
मिंडा कॉर्पोरेशन के बोर्ड की बैठक 28 मार्च को होने वाली है। इसमें कंपनी एक या अधिक इंस्ट्रूमेंट/सिक्योरिटीज के इश्यू के माध्यम से धन जुटाने पर फैसला लेगी।
वेलस्पन एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी वेलस्पन मिशिगन इंजीनियर्स ने आराध्या एंड कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर में BMC से 328.12 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर हासिल किया है। इसके तहत मुंबई, महाराष्ट्र में हाजी अली स्टॉर्म वाटर पंपिंग स्टेशन का अपग्रेडेशन किया जाएगा, जिसके बाद 15 साल तक कामकाज और मेंटेनेंस किया जाएगा।
ONGC राइट्स इश्यू के जरिए अपनी सहायक कंपनी ओएनजीसी ग्रीन में 3,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। सहायक कंपनी इस राशि का उपयोग ONGC NTPC ग्रीन (ONGPL) के जरिए अयाना रिन्यूएबल पावर में 100% इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए करेगी।
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), मुंबई ने सीमेंस और सीमेंस एनर्जी इंडिया के बीच स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी है। नतीजतन, कंपनी का एनर्जी बिजनेस सीमेंस एनर्जी इंडिया में डीमर्ज हो जाएगा।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख