मार्केट न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड December 03, 2025, 09:22 IST
सारांश
आज शेयर बाजार में बजाज हाउसिंग फाइनेंस और बिकाजी फूड्स जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा। बजाज फाइनेंस ने अपनी हाउसिंग यूनिट में हिस्सेदारी बेची है। आरपीपी इंफ्रा को तमिलनाडु में सड़क बनाने का नया प्रोजेक्ट मिला है। इंडिया सीमेंट्स ने अपना विदेशी कारोबार समेटा है। जानिए किन शेयरों में आज पैसा बन सकता है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बिकाजी फूड्स और इंडिया सीमेंट्स समेत इन कंपनियों में आज बड़े एक्शन की उम्मीद है।
Stocks To Watch Today: सेंसेक्स आज हल्की बढ़त के साथ खुला। 85,188.74 के लेवल पर ओपन होकर इंडेक्स में 50 अंकों की मजबूती देखने को मिली। वहीं निफ्टी 50 ने भी पॉजिटिव शुरुआत की और 26,039.75 पर 7.55 अंक ऊपर खुला। बैंकिंग इंडेक्स दबाव में रहा, निफ्टी बैंक 59,247.65 पर 26 अंक नीचे खुला। शुरुआती कारोबार में SUNPHARMA, M&M, SBIN, TCS और INFY टॉप गेनर्स रहे, जबकि BAJFINANCE, HUL, TITAN, TMPV और BEL में कमजोरी दिखी।
आज की सबसे बड़ी खबर बजाज ग्रुप से जुड़ी है, जहां एक बड़ा बल्क डील हुआ है। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर और एफएमसीजी सेक्टर की कंपनियों में भी हलचल तेज है। आइए विस्तार से जानते हैं कि आज किन शेयरों में क्या खबर है और बड़े निवेशकों ने कहां पैसा लगाया है।
आज बाजार की नजर बजाज हाउसिंग फाइनेंस पर टिकी होगी। कंपनी की प्रमोटर इकाई बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने खुले बाजार के जरिए अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। आंकड़ों के मुताबिक बजाज फाइनेंस ने लगभग 16.66 करोड़ शेयर बेचे हैं। यह सौदा 95.31 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ है। इस पूरी डील की वैल्यू करीब 1,588 करोड़ रुपये आंकी गई है। प्रमोटर द्वारा इतनी बड़ी हिस्सेदारी बेचने के बाद आज शेयर के भाव में उतार-चढाव देखने को मिल सकता है।
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी को तमिलनाडु में सड़क चौड़ीकरण का काम मिला है। यह प्रोजेक्ट होगेनक्कल-पेन्नागरम-धर्मपुरी-तिरुपुत्तूर रोड (एसएच-60) को दो लेन से चार लेन करने का है। इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत जीएसटी मिलाकर लगभग 25.99 करोड़ रुपये है। कंपनी को इसके लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिल चुका है। वहीं बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल ने अपने अमेरिकी कारोबार को मजबूती देने के लिए कदम उठाया है। कंपनी ने अपनी अमेरिकी सब्सिडियरी बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल यूएसए कॉर्प में 2.50 लाख डॉलर यानी करीब 2 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है। यह निवेश शेयर खरीद के जरिए किया गया है।
इंडिया सीमेंट्स ने अपने विदेशी कारोबार को समेटने का फैसला किया है। कंपनी की इंडोनेशिया और सिंगापुर स्थित इकाइयों ने पीटी एडकोल एनर्जींडो में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए समझौता किया है। यह सौदा करीब 5.2 करोड़ रुपये में हुआ है। वर्धमान टेक्सटाइल्स ने अपने कर्मचारियों को ईसॉप योजना के तहत 10 हजार शेयर आवंटित किए हैं, जिससे कंपनी की पेड-अप कैपिटल बढ़ गई है। स्पाइस आइलैंड्स इंडस्ट्रीज में वारंट को शेयरों में बदला गया है, जिससे प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी अब 8.17 फीसदी हो गई है।
बल्क डील्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो रैलिस इंडिया में एएसके इन्वेस्टमेंट Managers ने खरीदारी की है। उन्होंने 266.73 रुपये के भाव पर करीब 11.23 लाख शेयर खरीदे हैं, जिसका कुल मूल्य 29.95 करोड़ रुपये है। दूसरी तरफ, जूनिपर होटल्स में नॉर्वेजियन बैंक (Norges Bank) ने बिकवाली की है। बैंक ने दो अलग-अलग सौदों में करीब 44 लाख शेयर बेचे हैं, जिससे उन्हें 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिली है।
इसके अलावा छोटे शेयरों में भी काफी हलचल रही। वैक्सटेक्स कॉटफैब में नोवा ग्लोबल और जील ग्लोबल ऑपच्र्युनिटीज फंड ने भारी मात्रा में शेयर खरीदे हैं। सरवाया मेटल्स और एसएसएमडी एग्रोटेक में भी कई फंड हाउस ने खरीदारी और बिकवाली की है। इन सभी सौदों का असर आज इन कंपनियों के शेयर प्राइस पर साफ तौर पर देखने को मिल सकता है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।