return to news
  1. Stock Market Today: Sensex 80000 के पार, Nifty भी पहुंचा 24300 के करीब, टैरिफ वॉर में राहत की उम्मीद

मार्केट न्यूज़

Stock Market Today: Sensex 80000 के पार, Nifty भी पहुंचा 24300 के करीब, टैरिफ वॉर में राहत की उम्मीद

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 23, 2025, 09:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stock Market: अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने मंगलवार चीन-अमेरिका टैरिफ में कमी की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि टैरिफ वॉर दोनों पक्षों द्वारा बरकरार नहीं रखा जा सकता और दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को तनाव कम करने के तरीके खोजने होंगे। इस खबर के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में जमकर खरीदारी देखने को मिली।

Stock Market: Dow Jones Industrial में मंगलवार को 2.66 फीसदी की शानदार तेजी रही।

Stock Market: Dow Jones Industrial में मंगलवार को 2.66 फीसदी की शानदार तेजी रही।

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज 23 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में मजबूती नजर आ रही है। BSE Sensex में करीब 530 अंकों की बढ़त है और यह 80100 के स्तर पर चला गया गया है। इसके अलावा, Nifty 50 में भी 145 अंकों की तेजी है और यह 24315 के आसपास ट्रेड कर रहा है। आज ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत मिल रहे हैं। बीती रात अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूत रैली देखी गई।

अमेरिकी बाजार में मजबूत रैली

Dow Jones Industrial में मंगलवार को 2.66 फीसदी की शानदार तेजी रही और यह 39,186.98 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स भी 2.51 फीसदी चढ़कर 5,287.76 के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा, Nasdaq Composite में भी 2.71 फीसदी की मजबूती देखी गई और यह 16,300.42 पर पहुंच गया।

अमेरिकी ट्रेजरी सचिव के बयान से चढ़ा बाजार

दरअसल, अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने मंगलवार चीन-अमेरिका टैरिफ में कमी की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि टैरिफ वॉर दोनों पक्षों द्वारा बरकरार नहीं रखा जा सकता और दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को तनाव कम करने के तरीके खोजने होंगे। इस खबर के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में जमकर खरीदारी देखने को मिली। ट्रेजरी सेक्रेटरी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन के साथ ट्रेड वॉर में ‘बहुत निकट भविष्य’ में तनाव कम होंगे।

एशियाई बाजारों में भी जमकर खरीदरी

इस बीच एशियाई बाजारों में भी आज जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी 200 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिससे संकेत मिलता है की इंडियन मार्केट की आज मजबूत शुरुआत हो सकती है।

Nikkei 225 में 588.20 अंकों की तेजी है। Straits Times में 30.83 अंक, Hang Seng में 513.65 अंक, Taiwan Weighted में 739.20 अंक, KOSPI में 36.85 अंक, SET Composite में 7.95 अंक और Jakarta Composite में 57.33 अंक की बढ़त नजर आ रही है। हालांकि, Shanghai Composite में 1.67 अंक की मामूली गिरावट है।

सोने की कीमत

सोने की चमक तेज हो रही है और 10 ग्राम का भाव 1 लाख रुपये के अहम स्तर को पार कर गया है। इसकी वजह अक्षय तृतीया और शादी के मौसम से पहले ज्वैलर्स और स्टॉकिस्ट्स की तरफ से मजबूत खरीदी रही। आज 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 10 ग्राम के लिए 1,01,600 रुपये के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया, जो एक दिन पहले 99,800 रुपये था।

टेस्ला के CEO का बयान

टेस्ला के CEO एलन मस्क ने कहा कि वह अब सरकार से जुड़े कामों में कम समय देंगे और टेस्ला पर ज्यादा ध्यान देंगे, जिससे टेस्ला के निवेशकों को राहत मिली। निवेशकों की एक बड़ी चिंता यह थी कि मस्क की ट्रंप से राजनीतिक नजदीकियां, अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों को हटाने की कोशिशें और यूरोप में दक्षिणपंथी आंदोलनों का समर्थन टेस्ला की ब्रांड छवि पर असर डाल रहा था।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख