मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 02, 2025, 10:55 IST
सारांश
Stock Market: आज 2 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं। अमेरिकी शेयर बाजार में उथल-पुथल भरे दिन के बाद मंगलवार को S&P 500 और Nasdaq Composite दोनों ही बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि, Dow Jones Industrial में 11.80 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।
Stock Market: ट्रंप के टैरिफ पर अब तक अस्पष्टता बनी हुई है, जिसका असर आज शेयर बाजार पर दिख सकता है।
व्हाइट हाउस ने कहा है कि टैरिफ घोषित होने के तुरंत बाद लागू हो जाएंगे। हालांकि, इस टैरिफ पर अब तक अस्पष्टता बनी हुई है, जिसका असर आज शेयर बाजार पर दिख सकता है।
Sensex के 30 शेयरों की बात करें तो टेक महिंद्रा, HDFC Bank और इंफोसिस के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी दिख रही है। दूसरी ओर, Nestle India, Power Grid और UltraTech Cement के शेयर टॉप लूजर्स हैं।
आज 2 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं। अमेरिकी शेयर बाजार में उथल-पुथल भरे दिन के बाद मंगलवार को S&P 500 और Nasdaq Composite दोनों ही बढ़त के साथ बंद हुए।
S&P 500 में 21.22 अंकों की तेजी रही। वहीं, Nasdaq Composite में 150.60 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि, Dow Jones Industrial में 11.80 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।
एशियाई बाजारों की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी में आज 48 अंकों की बढ़त दिख रही है। इसके अलावा, Nikkei 225 में 15.33 अंक, Hang Seng में 88.57 अंक, Taiwan Weighted में 11.90 अंक, SET Composite में 2.84 अंक और Shanghai Composite में 5.21 अंक की मजबूती देखने को मिल रही है। दूसरी ओर, Straits Times में 11.35 अंक और KOSPI में 5.95 अंक की गिरावट आई है।
1 अप्रैल को MCX पर सोने की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं, जिसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2 अप्रैल से लागू होने वाले टैरिफ को लेकर चिंता थी। गुडरिटर्न्स के अनुसार, आज (2 अप्रैल) 24 कैरेट सोने की कीमत 92,850 रुपये थी, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत आज 85,110 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 18 कैरेट सोना 69,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध था।
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (DXY) 104.28 पर था। यह इंडेक्स अमेरिकी डॉलर की ताकत या कमजोरी को दिखाता है। इस टोकरी में ब्रिटिश पाउंड, यूरो, स्वीडिश क्रोना, जापानी येन, स्विस फ्रैंक जैसी मुद्राएं शामिल हैं। 1 अप्रैल को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.47 पर बंद हुआ।
अप्रैल की शुरुआत शेयर बाजार के लिए कमजोर रही, क्योंकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII/FPI) ने लगातार दूसरे दिन शेयर बेचे। उन्होंने कुल 5,901 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 4,322 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर बाजार में गिरावट को संभालने की कोशिश की।
बुधवार, 2 अप्रैल को कच्चे तेल की कीमतों में मिला-जुला रुख देखा गया। बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण निवेशक सतर्क रहे। WTI कच्चे तेल की कीमत 0.02% बढ़कर 71.21 डॉलर प्रति बैरल हो गई, जबकि ब्रेंट कच्चा तेल 0.02% गिरकर 74.48 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख