मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड May 13, 2025, 09:57 IST
सारांश
Jones Industrial में 1,160.72 अंक या 2.81 फीसदी का शानदार उछाल आया और यह 42,410.10 पर पहुंच गया। S&P 500 भी 184.28 अंक या 3.26 फीसदी बढ़कर 5,844.19 पर बंद हुआ। इसके अलावा, Nasdaq Composite में 779.43 अंक या 4.35 फीसदी की शानदार बढ़त रही और यह 18,708.34 पर क्लोज हुआ है।
Stock Market: आज के कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी तेजी नजर आ रही है।
Jones Industrial में 1,160.72 अंक या 2.81 फीसदी का शानदार उछाल आया और यह 42,410.10 पर पहुंच गया। S&P 500 भी 184.28 अंक या 3.26 फीसदी बढ़कर 5,844.19 पर बंद हुआ। इसके अलावा, Nasdaq Composite में 779.43 अंक या 4.35 फीसदी की शानदार बढ़त रही और यह 18,708.34 पर क्लोज हुआ है।
आज के कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी तेजी नजर आ रही है। Nikkei 225 में 652.60 अंक, Straits Times में 11.78 अंक, Taiwan Weighted में 234.91 अंक, KOSPI में 3.12 अंक, SET Composite में 12.80 अंक और Shanghai Composite में 5.31 अंक की बढ़त है। हालांकि, Hang Seng में 352.99 अंकों की गिरावट दिख रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में साफ कहा कि भारत पाकिस्तान के "परमाणु धमकियों" के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा कि सैन्य कार्रवाई रुकी है, खत्म नहीं हुई। आगे क्या होगा, ये पाकिस्तान के व्यवहार पर निर्भर करेगा। मोदी ने कहा कि बातचीत सिर्फ आतंकवाद खत्म करने और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की वापसी पर ही हो सकती है।
अमेरिका और चीन ने आपसी व्यापार पर लगने वाले भारी-भरकम टैक्स (टैरिफ) अस्थायी रूप से कम करने का फैसला किया है। ये राहत 90 दिनों तक लागू रहेगी, 14 मई से शुरू होगी। अमेरिका ने चीन से आने वाले माल पर टैक्स 145% से घटाकर 30% किया है, जबकि चीन ने अमेरिका के सामान पर 125% से घटाकर 10% कर दिया है। हालांकि, कुछ खास टैक्स जैसे ट्रंप द्वारा लगाए गए फेंटानिल उत्पादों पर 20% टैक्स जारी रहेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन-रूस के बीच इस्तांबुल में होने वाली शांति वार्ता में शामिल होने की इच्छा जताई है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच मुलाकात की संभावना है। ट्रंप सऊदी अरब, यूएई और कतर के दौरे पर हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि यदि वार्ता होती है तो वे इसमें शामिल हो सकते हैं।
अमेरिका के डॉलर इंडेक्स में 0.15% की गिरावट आई है और यह मंगलवार को 101.64 पर था। भारतीय रुपया भी कमजोर हुआ और 85.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
तेल की कीमतों में थोड़ी कमी आई। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) तेल की कीमत 0.11% गिरकर $61.88 प्रति बैरल रही, जबकि ब्रेंट क्रूड 0.14% गिरकर $64.86 पर ट्रेड हुआ।
लंबे समय बाद, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने फिर से भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी शुरू की है। 12 मई को FIIs ने 1246 करोड़ रुपये और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1448 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की।
12 मई को MCX पर सोने की कीमत में 4% से ज्यादा की गिरावट आई। यह गिरावट अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौता और भारत-पाकिस्तान के बीच सीज़फायर के बाद निवेशकों के उत्साहित होने के कारण हुई।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख