मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 01, 2025, 11:19 IST
सारांश
Stock Market: बीते सोमवार को अमेरिकी बाजारों में खराब शुरूआत देखी गई, हालांकि बाद में इसमें रिकवरी भी आई। Dow Jones Industrial में एक फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 42,000 के ऊपर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में भी 30.91 अंकों की बढ़त रही और यह 5,611.85 पर पहुंच गया।
Stock Market: आज एक अप्रैल को ज्यादातर एशियाई बाजारों में बढ़त है।
भारतीय शेयर बाजार के लिए आज अमेरिकी मार्केट से मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं, हालांकि एशियाई बाजारों में तेजी है। बीते सोमवार को अमेरिकी बाजारों में खराब शुरूआत देखी गई, हालांकि बाद में इसमें रिकवरी भी आई। Dow Jones Industrial में एक फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 42,000 के ऊपर बंद हुआ।
S&P 500 इंडेक्स में भी 30.91 अंकों की बढ़त रही और यह 5,611.85 पर पहुंच गया। Nasdaq Composite की बात करें तो यह 23.70 अंक टूटकर 17,299.29 पर बंद हुआ है।
गिफ्ट निफ्टी में आज एक अप्रैल को 149 अंकों की कमजोरी दिख रही है। हालांकि, ज्यादातर एशियाई बाजारों में बढ़त है। Nikkei 225 में 208.03 अंकों की तेजी है। Hang Seng में 233.03 अंकों का उछाल आया है। Taiwan Weighted में भी दो फीसदी से अधिक की मजबूती है।
KOSPI में 1.87 फीसदी की बढ़त है। इसके अलावा, SET Composite में 1.12 फीसदी और Shanghai Composite में 0.43 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर, Straits Times में 14.51 अंकों की गिरावट है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका बुधवार, 02 अप्रैल को सभी देशों पर यूनिफॉर्म ग्लोबल टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने इसे मुक्ति दिवस (Liberation Day) कहा है। ट्रम्प ने कहा, "हम सभी देशों से शुरुआत करेंगे, तो देखते हैं क्या होता है।"
RBI के मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक 7-9 अप्रैल के बीच होने वाली है। अनुमान है कि ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की जा सकती है। RBI से यह भी उम्मीद की जा रही है कि वह बाजार में आसानी से लिक्विडिटी बनाए रखे। वित्त वर्ष 26 के GDP और इनफ्लेशन के लिए RBI के अनुमान अहम होंगे।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख