मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 15, 2025, 09:22 IST
सारांश
Stock Market: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ऑटो सेक्टर को टैरिफ से राहत देने का संकेत दिया है। इसके चलते आज ऑटो सेक्टर में जमकर खरीदारी हो सकती है। इसके अलावा, ट्रंप प्राशसन ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स को भी रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट देने का ऐलान किया है।
बीते सोमवार को Dow Jones Industrial में 312.08 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 40,524.79 के स्तर पर बंद हुआ।
आज ग्लोबल मार्केट से भी मजबूत संकेत मिल रहे हैं। बीते सोमवार को Dow Jones Industrial में 312.08 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 40,524.79 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 में भी 42.61 अंकों की तेजी आई और यह 5,405.97 पर पहुंच गया। Nasdaq Composite भी 107.03 अंक उछलकर 16,831.48 के स्तर पर पहुंच गया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑटो सेक्टर को टैरिफ से राहत देने का संकेत दिया है। इसके चलते आज ऑटो सेक्टर में जमकर खरीदारी हो सकती है। इसके अलावा, ट्रंप प्राशसन ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स को भी रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट देने का ऐलान किया है।
एशियाई बाजारों की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी में 266 अंकों की बढ़त नजर आ रही है। इसके अलावा, Nikkei 225 में 302.66 अंक, Straits Times में 51.63 अंक, Taiwan Weighted में 317.48 अंक, KOSPI में 22.68 अंक और Jakarta Composite में 119.02 अंकों का उछाल है। हालांकि, Hang Seng में 19.74 अंक और Shanghai Composite में 6.55 अंक की गिरावट है।
आज घरेलू स्तर पर मार्च महीने के मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने हैं, जिस पर बाजार की नजर रहेगी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) और थोक मूल्य सूचकांक (WPI) दोनों आंकड़े 15 अप्रैल को जारी होने वाले हैं।
15 अप्रैल को कई कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करने वाली हैं। इनमें ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ़ इंश्योरेंस और इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) शामिल हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख