return to news
  1. Stock Market: टैरिफ में राहत से झूम उठा शेयर बाजार, ये रहे मार्केट में तेजी के 5 बड़े कारण

मार्केट न्यूज़

Stock Market: टैरिफ में राहत से झूम उठा शेयर बाजार, ये रहे मार्केट में तेजी के 5 बड़े कारण

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 15, 2025, 13:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stock Market: आज के कारोबार में सबसे ज्यादा खरीदारी निफ्टी रियल्टी में है और यह 4 फीसदी से अधिक चढ़ा है। निफ्टी ऑटो, मेटल, मीडिया, बैंक और प्राइवेट बैंक में भी दमदार तेजी दिख रही है। यहां बाजार में आज की तेजी की प्रमुख वजहें बताई गई है।

Stock Market: शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ में अस्थायी छूट की घोषणा की।

Stock Market: शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ में अस्थायी छूट की घोषणा की।

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज 15 अप्रैल को शानदार तेजी दिख रही है। इंट्राडे में BSE Sensex में 1607.53 अक यानी 2.12 फीसदी की शानदार बढ़त रही और यह 76,746.46 पर पहुंच गया। इसके अलावा, Nifty 50 में भी 485.80 अंक या 2.13 फीसदी की तेजी देखने को मिली। ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स पर अस्थायी टैरिफ राहत की घोषणा से मार्केट को सपोर्ट मिला है।

आज के कारोबार में सबसे ज्यादा खरीदारी निफ्टी रियल्टी में है और यह 4 फीसदी से अधिक चढ़ा है। निफ्टी ऑटो, मेटल, मीडिया, बैंक और प्राइवेट बैंक में भी दमदार तेजी दिख रही है। यहां बाजार में आज की तेजी की प्रमुख वजहें बताई गई है।

टैरिफ से अस्थायी राहत

शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ में अस्थायी छूट की घोषणा की। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप और PC शामिल हैं। इस कदम को चीन के प्रति अमेरिकी रुख में नरमी के रूप में देखा जा रहा है, जिससे सेंटीमेंट में सुधार हुआ। उन्होंने भारी आयात शुल्क का सामना कर रहे ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए भी संभावित राहत का संकेत दिया।

हालांकि, निवेशक सतर्क बने हुए हैं क्योंकि ट्रंप ने एक दिन बाद स्पष्ट किया कि ये आइटम "बस एक अलग टैरिफ बकेट में जा रहे हैं।" उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आयातित सेमीकंडक्टर पर नए टैरिफ इस सप्ताह के अंत में घोषित किए जा सकते हैं।

पॉजिटिव ग्लोबल संकेत

टैरिफ से जुड़ी खबरों के बीच अमेरिकी बाजारों में सोमवार को तेजी देखने को मिली है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 312.08 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 40,524.79 पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 में 0.79 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट में 0.64 फीसदी की वृद्धि हुई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स, टोक्यो का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंग सेंग भी पॉजिटिव रहा। हालांकि, शंघाई SSE कंपोजिट में गिरावट दर्ज की गई।

रुपये में तेजी

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 39 पैसे बढ़कर 85.71 पर पहुंच गया। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने इस बढ़त का श्रेय मजबूत घरेलू इक्विटी, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में कमी को दिया।

VIX में गिरावट

India VIX, जो बाजार में उतार-चढ़ाव को मापता है, वह 16.6% की गिरावट के साथ 16.77 पर आ गया। इसका मतलब है कि ट्रेडर्स के बीच घबराहट कम हो गई है।

बड़ी कंपनियों में तेज़ी

Tata Motors, Larsen & Toubro और IndusInd Bank जैसे बड़े शेयरों में ज़ोरदार ख़रीदारी देखी गई। Nifty Bank Index 2.35% बढ़कर 52,000 के पार चला गया। HDFC Bank और ICICI Bank के शेयर लगभग 3% तक चढ़े। एनालिस्ट्स का कहना है कि जमा पर ब्याज दरें कम होने से बैंकिंग सेक्टर के लिए यह एक सकारात्मक बात है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख