मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 15, 2025, 13:02 IST
सारांश
Stock Market: आज के कारोबार में सबसे ज्यादा खरीदारी निफ्टी रियल्टी में है और यह 4 फीसदी से अधिक चढ़ा है। निफ्टी ऑटो, मेटल, मीडिया, बैंक और प्राइवेट बैंक में भी दमदार तेजी दिख रही है। यहां बाजार में आज की तेजी की प्रमुख वजहें बताई गई है।
Stock Market: शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ में अस्थायी छूट की घोषणा की।
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा खरीदारी निफ्टी रियल्टी में है और यह 4 फीसदी से अधिक चढ़ा है। निफ्टी ऑटो, मेटल, मीडिया, बैंक और प्राइवेट बैंक में भी दमदार तेजी दिख रही है। यहां बाजार में आज की तेजी की प्रमुख वजहें बताई गई है।
शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ में अस्थायी छूट की घोषणा की। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप और PC शामिल हैं। इस कदम को चीन के प्रति अमेरिकी रुख में नरमी के रूप में देखा जा रहा है, जिससे सेंटीमेंट में सुधार हुआ। उन्होंने भारी आयात शुल्क का सामना कर रहे ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए भी संभावित राहत का संकेत दिया।
हालांकि, निवेशक सतर्क बने हुए हैं क्योंकि ट्रंप ने एक दिन बाद स्पष्ट किया कि ये आइटम "बस एक अलग टैरिफ बकेट में जा रहे हैं।" उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आयातित सेमीकंडक्टर पर नए टैरिफ इस सप्ताह के अंत में घोषित किए जा सकते हैं।
टैरिफ से जुड़ी खबरों के बीच अमेरिकी बाजारों में सोमवार को तेजी देखने को मिली है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 312.08 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 40,524.79 पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 में 0.79 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट में 0.64 फीसदी की वृद्धि हुई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स, टोक्यो का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंग सेंग भी पॉजिटिव रहा। हालांकि, शंघाई SSE कंपोजिट में गिरावट दर्ज की गई।
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 39 पैसे बढ़कर 85.71 पर पहुंच गया। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने इस बढ़त का श्रेय मजबूत घरेलू इक्विटी, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में कमी को दिया।
India VIX, जो बाजार में उतार-चढ़ाव को मापता है, वह 16.6% की गिरावट के साथ 16.77 पर आ गया। इसका मतलब है कि ट्रेडर्स के बीच घबराहट कम हो गई है।
Tata Motors, Larsen & Toubro और IndusInd Bank जैसे बड़े शेयरों में ज़ोरदार ख़रीदारी देखी गई। Nifty Bank Index 2.35% बढ़कर 52,000 के पार चला गया। HDFC Bank और ICICI Bank के शेयर लगभग 3% तक चढ़े। एनालिस्ट्स का कहना है कि जमा पर ब्याज दरें कम होने से बैंकिंग सेक्टर के लिए यह एक सकारात्मक बात है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख