मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड March 24, 2025, 11:19 IST
सारांश
Stock Market Today: Dow Jones Industrial में बीते कारोबारी दिन 32.03 अंकों की तेजी रही और यह 41,985.35 पर बंद हुआ। S&P 500 में भी 4.67 अंकों की मामूली बढ़त देखी गई और यह 5,667.56 पर पहुंच गया। इसके अलावा, Nasdaq Composite में 92.42 प्वाइंट्स का उछाल आया
Stock Market: आज 24 मार्च को भारतीय शेयर बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं।
सेंसेक्स में Power Grid, L&T और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिख रही है। वहीं, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।
Dow Jones Industrial में बीते कारोबारी दिन 32.03 अंकों की तेजी रही और यह 41,985.35 पर बंद हुआ। S&P 500 में भी 4.67 अंकों की मामूली बढ़त देखी गई और यह 5,667.56 पर पहुंच गया। इसके अलावा, Nasdaq Composite में 92.42 प्वाइंट्स का उछाल आया और यह 17,784.05 के लेवल पर बंद हुआ।
यूरोपियन मार्केट की बात करें तो FTSE में 55.20 अंकों की गिरावट आई है। इसके अलावा, CAC में 51.25 अंक और DAX में 107.47 अंकों की गिरावट देखी गई।
एशियाई बाजारों की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी 51.50 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तय आगामी टैरिफ डेडलाइन को लेकर चिंताओं के बीच अधिकांश सूचकांकों में गिरावट दिख रही है। Nikkei 225 में फ्लैट ट्रेडिंग हो रही है। Straits Times भी 3.09 अंक की मामूली बढ़त के साथ फ्लैट है।
Hang Seng में 18.03 अंक, Taiwan Weighted में 0.55 अंक, KOSPI में 3.53 अंक, SET Composite में 3.05 अंक, Jakarta Composite में 210.16 अंक और Shanghai Composite में 3.68 अंक की गिरावट है।
अमेरिका के चौथी तिमाही के GDP से जुड़े आंकड़े 27 मार्च को जारी होंगे, जिस पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी। इसके अलावा, निवेशकों का फोकस ट्रेड टैरिफ से जुड़े किसी भी अपडेट पर भी रहेगा।
यूक्रेन में तनाव कम करने के लिए कूटनीतिक प्रयास जारी हैं। सोमवार को एक उच्च स्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल रूसी अधिकारियों से मिलने के लिए तैयार है, ताकि ब्लैक सी में संभावित युद्ध विराम पर चर्चा की जा सके।
रॉयटर्स के अनुसार यह बैठक रविवार को यूक्रेनी प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के बाद हुई है, जो तनाव कम करने के लिए सक्रिय प्रयास और अमेरिकी विदेश नीति में संभावित बदलाव का संकेत देती है।
गुडरिटर्न के अनुसार, आज 24 कैरेट सोने की कीमत 89,770 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 82,290 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। वहीं, 18 कैरेट सोना 67,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध था।
ग्लोबल ट्रेंड, टैरिफ से जुड़े घटनाक्रम और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां इस हफ्ते स्थानीय शेयर बाजार की दिशा तय करेंगी। एनालिस्ट्स ने यह राय जताई है। पिछले सप्ताह बाजार में जोरदार उछाल आया और बेंचमार्क सूचकांक चार प्रतिशत से अधिक चढ़ गए।
एक एक्सपर्ट ने कहा कि निवेशकों की धारणा में सुधार, विदेशी पूंजी प्रवाह और सकारात्मक वैश्विक घटनाक्रमों से बाजार में यह तेजी आई। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख (संपदा प्रबंधन) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि आकर्षक मूल्यांकन और आर्थिक पुनरुद्धार के संकेतों के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारतीय बाजार में लौटने के कारण यह तेजी जारी रहेगी।’’ एक विश्लेषक ने कहा कि निवेशकों की निगाह डॉलर के मुकाबले रुपये के रुख और वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चे तेल के दाम पर भी रहेगी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख