मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 22, 2025, 15:56 IST
सारांश
आज के कारोबार में Sensex के 30 में से 14 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, 16 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। ITC, Hindustan Unilever, M&M, HDFC Bank और Eternal के शेयर आज टॉप गेनर बनकर उभरे हैं। दूसरी ओर, Indusind Bank, Power Grid, Bharti Airtel और Infosys के शेयर टॉप लूजर्स रहे।
Stock Market: आज के कारोबार में BSE Sensex में 187.09 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी देखी गई।
आज के कारोबार में Sensex के 30 में से 14 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, 16 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। ITC, Hindustan Unilever, M&M, HDFC Bank और Eternal के शेयर आज टॉप गेनर बनकर उभरे हैं। दूसरी ओर, Indusind Bank, Power Grid, Bharti Airtel और Infosys के शेयर टॉप लूजर्स रहे।
आज NSE पर मिड और स्मॉल कैप शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.78 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में भी 0.73 फीसदी की मजबूती आई।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ज्यादातर सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी बैंक में आज भी 0.62 फीसदी की बढ़त देखी गई। निफ्टी आईटी और ऑयल एंड गैस सेक्टर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर्स में तेजी दर्ज की गई।
सबसे ज्यादा खरीदारी निफ्टी रियल्टी में रही और यह 2.42 फीसदी उछल गया। निफ्टी FMCG में 1.89 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स भी डेढ़ फीसदी उछल गया। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो, मीडिया, मेटल, फार्मा, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे।
BSE पर आज कुल 4130 शेयरों में कारोबार हुआ है। इसमें से 2477 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, 1509 शेयरों में गिरावट देखी गई। 144 शेयर ऐसे भी रहे जिनके प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज कुल 378 शेयरों में अपर सर्किट लग गया, जबकि 146 शेयर पर लोअर सर्किट रहा।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख