मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 02, 2025, 15:43 IST
सारांश
Stock Market closing: प्रॉफिट बुकिंग के अलावा, अमेरिका में मंदी की आशंका और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने मार्केट सेंटीमेंट पर असर डाला है। इसके अलावा, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने भी बिकवाली को बढ़ावा दिया। आज के कारोबार में Sensex में आज ज्यादातर शेयर हरे निशान पर बंद हुए।
Stock Market: आज के कारोबार में Sensex में आज ज्यादातर शेयर हरे निशान पर बंद हुए।
प्रॉफिट बुकिंग के अलावा, अमेरिका में मंदी की आशंका और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने मार्केट सेंटीमेंट पर असर डाला है। इसके अलावा, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने भी बिकवाली को बढ़ावा दिया।
आज के कारोबार में Sensex में आज ज्यादातर शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा खरीदारी Adani Ports, Bajaj Finance, Indusind Bank, State Bank of India और Maruti Suzuki India के शेयरों में देखी गई।
हालांकि, Nestle India, NTPC, Power Grid और Kotak Mahindra Bank के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। NSE पर आज निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.60 फीसदी की गिरावट रही। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स मामूली रूप से 0.09 फीसदी बढ़ गया।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो इसका प्रदर्शन आज मिला-जुला रहा। निफ्टी बैंक में 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई। निफ्टी आईटी, मीडिया, PSU बैंक और ऑयल एंड गैस इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं। दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो, FMCG, मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में बिकवाली देखी गई।
BSE पर आज कुल 4,085 शेयरों में कारोबार हुआ है, जिसमें से 1,759 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, 2,184 शेयरों में गिरावट देखी गई। 142 शेयर ऐसे रहे, जिनके प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज 190 शेयरों में अपर सर्किट लगा है, जबकि 275 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख