मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 07, 2025, 15:55 IST
सारांश
Stock Market: दुनियाभर के निवेशकों को अमेरिका के फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयानों का इंतजार है, खासतौर पर टैरिफ और महंगाई को लेकर, क्योंकि इसका असर ग्लोबल निवेश पर पड़ सकता है। हालांकि, फिर भी विदेशी निवेशकों ने भरोसा दिखाया। FIIs ने लगातार 14 दिनों तक भारतीय बाजार में निवेश किया और कुल ₹43,900 करोड़ डाले।
BSE Sensex में 105.71 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 80,746.78 के स्तर पर बंद हुआ।
बढ़ते जियो-पॉलिटिकल तनाव और अमेरिका के फेडरल रिजर्व की नीतियों को लेकर अनिश्चितता के बीच निवेशक सतर्क नजर आए। दुनियाभर के निवेशकों को अमेरिका के फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयानों का इंतजार है, खासतौर पर टैरिफ और महंगाई को लेकर, क्योंकि इसका असर ग्लोबल निवेश पर पड़ सकता है।
हालांकि, फिर भी विदेशी निवेशकों ने भरोसा दिखाया। FIIs ने लगातार 14 दिनों तक भारतीय बाजार में निवेश किया और कुल ₹43,900 करोड़ डाले। यह लगातार निवेश दिखाता है कि भारत का बाजार मजबूत है।
आज के कारोबार में Sensex के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही, जबकि 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा खरीदारी Tata Motors, Bajaj Finance, Eternal, Adani Ports और Tata Steel के शेयरों में देखने को मिली। हालांकि, दूसरी ओर Asian Paints, Sun Pharmaceutical, ITC और Nestle India के शेयर टॉप लूजर्स रहे।
NSE पर मिड और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.59 फीसदी का उछाल आया है। इसके अलावा, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.38 फीसदी की बढ़त रही।
आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा खरीदारी निफ्टी ऑटो में रही और यह 1.66 फीसदी उछल गया। निफ्टी बैंक में 0.63 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी मीडिया, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स करीब एक फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं। इसके अलावा, निफ्टी आईटी, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी बढ़त देखने को मिली है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख