मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 04, 2025, 15:43 IST
सारांश
Stock Market: डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ के बाद अब अमेरिका में मंदी की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते आईटी सेक्टर में जबरदस्त दबाव है। दूसरी ओर, ट्रंप ने फार्मा सेक्टर पर नई तरह का टैरिफ लगाने का संकेत दिया है।
image-1200x900 (7).webp
शेयर मार्केट आज एक बार फिर धराशायी हो गया। आज के कारोबार में BSE Sensex में 930.67 अंकों (1.22 फीसदी) की गिरावट आई और यह 75,364.69 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा, Nifty 50 भी 345.65 अंक (1.49 फीसदी) लुढ़ककर 22,904.45 के स्तर पर आ गया है।
NSE पर मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों ने निवेशकों का जबरदस्त नुकसान कराया है। इसके चलते निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2.91 फीसदी टूट गया। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 3.56 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई।
आज के कारोबार में Sensex के 30 में से ज्यादातर शेयर लाल निशान पर हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली Tata Steel, Tata Motors, Larsen and Toubro, Adani Ports और IndusInd Bank के शेयरों में हो रही है। इसके अलावा, HDFC Bank, Bajaj Finance, Nestle India और ICICI Bank के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त है।
आज के कारोबार में NSE पर निफ्टी FMCG को छोड़कर अन्य सभी इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में रही और यह 6 फीसदी से अधिक टूट गया। निफ्टी फार्मा में करीब 4 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई।
निफ्टी आईटी, रियल्टी और ऑयल एंड गैस में भी करीब 3.50 फीसदी की बिकवाली रही। निफ्टी ऑटो, निफ्टी मीडिया, निफ्टी कंज्यूमर एंड ड्यूरेबल्स और PSU बैंक इंडेक्स करीब 2.50 फीसदी लुढ़क गए। निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में करीब 3 फीसदी की गिरावट रही।
BSE सेंसेक्स पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज 4 अप्रैल को घटकर 4,03,83,671.79 लाख करोड़ रुपये रह गया। यह पिछले कारोबारी दिन यानी 3 अप्रैल को 4,13,33,265.92 लाख करोड़ रुपये था।
इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 9.49 लाख करोड़ रुपये घट गया। इसका मतलब है कि निवेशकों को करीब 9.49 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख