मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 23, 2025, 15:53 IST
सारांश
Stock Market: विदेशी निवेशक (FII) भारतीय बाजार में लगातार खरीदारी कर रहे हैं, जिससे सेंटीमेंट में सुधार हुआ है। इसके अलावा, दिग्गज बैंकों के शानदार नतीजों और ग्लोबल ट्रेड में भारत की बेहतर स्थिति से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
Stock Market: Sensex के 30 शेयरों की बात करें तो इनमें से ज्यादातर शेयर हरे निशान पर बंद हुए।
विदेशी निवेशक (FII) भारतीय बाजार में लगातार खरीदारी कर रहे हैं, जिससे सेंटीमेंट में सुधार हुआ है। इसके अलावा, दिग्गज बैंकों के शानदार नतीजों और ग्लोबल ट्रेड में भारत की बेहतर स्थिति से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
Sensex के 30 शेयरों की बात करें तो इनमें से ज्यादातर शेयर हरे निशान पर बंद हुए। HCL Technologies, Tech Mahindra, Tata Motors, Infosys और Mahindra And Mahindra के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। इसके अलावा, Kotak Mahindra Bank, HDFC Bank, SBIN और Axis Bank के शेयर टॉप लूजर्स रहे।
आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखी गई। इसके चलते निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.15 फीसदी उछल गया। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में भी 0.46 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी बैंक में 0.57 फीसदी की गिरावट देखी गई। हालांकि, ज्यादातर सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी निफ्टी आईटी में रही और यह 4 फीसदी से अधिक उछल गया। निफ्टी ऑटो इंडेक्स भी 2 फीसदी से अधिक चढ़ा है।
इसके अलावा, निफ्टी फार्मा और रियल्टी सेक्टर में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई। FMCG, मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद हुए। दूसरी ओर, निफ्टी मीडिया, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में गिरावट देखी गई।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि उनका फेडरल रिजर्व प्रमुख (Fed Chief) को हटाने का कोई इरादा नहीं है, जिससे अमेरिकी बाजारों को राहत मिली है। इसके अलावा, चीन पर टैरिफ को लेकर दिए गए बयान से अमेरिका-चीन के बीच तनाव कम होने की उम्मीद जगी है।
विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार खरीदारी भारतीय बाजारों को मजबूत सपोर्ट दे रही है। सरकार की ओर से टैक्स में राहत, खर्च में बढ़ोतरी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश की योजना ने बाजार में पैसा और भरोसा बढ़ाया है। इस बीच, रिजर्व बैंक (RBI) ने भी सपोर्टिव मॉनेटरी पॉलिसी का रूख बनाए रखा है और जरूरत पड़ने पर कदम उठाने के लिए तैयार है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख