return to news
  1. Stock Market Today (April 29): SENSEX 330 अंक ऊपर, NIFTY 24,000 के पार खुला, बैंक स्टॉक्स उछले

मार्केट न्यूज़

Stock Market Today (April 29): SENSEX 330 अंक ऊपर, NIFTY 24,000 के पार खुला, बैंक स्टॉक्स उछले

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 29, 2025, 10:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stock Market Today (April 29): शुरुआती एशियाई कारोबार की चाल पर आज भारत में भी घरेलू स्टॉक मार्केट के सधी हुई रफ्तार पकड़ने के संकेत हैं। आज भी कई कंपनियां अपने FY25 की चौथी तिमाही के नताजों का ऐलान करेंगी, जिनके शेयर्स पर बाजार का फोकस रहेगा। वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के असर पर भी निगाहें टिकी रहेंगी।

29 अप्रैल को प्री-मार्केट ट्रेंड में शेयर बाजार में सकारात्मक ट्रेंड्स नजर आए।

29 अप्रैल को प्री-मार्केट ट्रेंड में शेयर बाजार में सकारात्मक ट्रेंड्स नजर आए।

Stock Market Today (April 29): ग्लोबल ट्रेंड्स और घरेलू हालात के असर के बीच भारतीय शेयर बाजार आज, मंगलवार 29 अप्रैल को पॉजिटिव ट्रेंड्स के साथ खुलता नजर आया। सुबह 9:17 बजे, S&P BSE SENSEX 0.42% यानी करीब 336.12 अंक ऊपर 80,554.49 के स्तर पर जबकि NSE का NIFTY50 0.41% यानी करीब 99.25 अंकों की बढ़त के साथ 24,427.75 के स्तर पर था।

शुरुआी कारोबार के दौरान स्मॉल-कैप सूचकांक और बैंकिंग स्टॉक्स के बल पर उछाल देखा गया। NIFTY Smallcap 100 सूचकांक 1.15%. और Nifty Midcap 100 0.97% ऊपर था जबकि Nifty PSU Bank में1.59% का इजाफा दर्ज किया गया।

वहीं, विदेशी निवेशकों के बीच खरीद के ट्रेंड से भी शेयर बाजार को बूस्ट मिलता नजर आया है। स्टॉक एक्सचेंज को मिली जानकारी के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign institutional investors, FIIs) ने सोमवार को 2,474.10 करोड़ रुपये की इक्विटीज की खरीद की थी।

वहीं, सोमवार को सामने आए आधिकारिक डेटा में मार्च के महीने में भारत का इंडस्ट्रियल आउटपुट 3% बढ़ने की रिपोर्ट्स से कंपनियों को लेकर आत्मविश्वास पैदा हुआ है। फरवरी में यह बढ़त 2.7% थी।

सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही Bharat Electronics, Tata Motors, IndusInd Bank, Trent और Reliance Industries के स्टॉक्स 2.16% तक की बढ़त के साथ NIFTY50 सूचकांक को ऊपर लेकर जा रहे थे।

दूसरी ओर Nestle India, Sun Pharma, UltraTech Cement, Dr Reddy’s और Shriram Finance के स्टॉक्स को करीब 1.58% तक का घाटा होता नजर आया।

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो सोमवार को ये मिले-जुले प्रदर्शन के साथ बंद हुआ था। Dow Jones इंडस्ट्रियल ऐवरेज को 114.09 अंकों यानी करीब 0.28% की बढ़त हासिल हुई और यह 40,227.59 के स्तर पर पहुंच गया, S&P 500 3.54 अंक (0.06%) चढ़कर 5,528.75 के स्तर पर पहुंचा जबकि Nasdaq Composite 16.81 अंकों (0.10%) की गिरावट के साथ 17,366.13 के स्तर पर लुढ़क गय।

वहीं, मंगलवार को शुरुआती एशियाई कारोबार में पॉजिटिव ट्रेंड्स नजर आए। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.57% ऊपर जबकि हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग 0.41% ऊपर था। हालांकि, चीन का शंघाई कॉम्पोजिट 0.03% नीचे था।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख