मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 26, 2025, 07:34 IST
सारांश
Stock exchange holiday: इस साल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कुल 14 दिन छुट्टी रहेगी। यूं तो हर साल 26 जनवरी को भी छुट्टी होती है लेकिन इस बार रविवार को पड़ने के चलते शेयर बाजार पर असर नहीं था।
इसके पहले छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर सिर्फ क्लियरिंग बंद थी।
यूं तो 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस की छुट्टी भी होती है लेकिन इस बार 26 जनवरी को रविवार था। इसलिए शेयर बाजार पर इसका असर नहीं पड़ा था।
दरअसल, बुधवार को महाशिवरात्रि के त्योहार पर NSE और BSE दोनों बंद होंगे। ट्रेडिंग और सेटलमेंट दोनों की छुट्टी रहेगी। इससे पहले 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर सिर्फ क्लियरिंग की छुट्टी थी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग और क्लियरिंग दोनों बंद रहेंगे। वहीं, BSE पर भी कमॉडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट सेगमेंट, इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, एसएलबी सेगमेंट, करंसी डेरवेटिव सेगमेंट और NDS-RST, ट्राई पार्टी रेपो ट्रेडिंग भी बंद रहेगी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर अगली छुट्टी 14 मार्च को होली के त्योहार पर होगी। इसके बाद 31 मार्च को ईद-उल-फितर (रमादान ईद) की छुट्टी होगी। इसके बाद 10 अप्रैल को श्री महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी होगी।
मई के महीने में सिर्फ 1 तारीख को महाराष्ट्र दिवस पर NSE, BSE दोनों बंद होंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के बाद सीधे 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती और दशहर की छुट्टी एक ही दिन होगी।
दिवाली के मौके पर लक्ष्मी पूजा की छुट्टी 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को बलिप्रतिपदा के दिन स्टॉक एक्सचेंज बंद रहेंगे। हालांकि, 21 अक्टूबर के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग का स्पेशल सेशन जरूर होगा। इसके समय के बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी।
गुरुपूरब पर 5 नवंबर और 25 दिसंबर को क्रिसमस पर भी ट्रेडिंग नहीं होगी।
लेखकों के बारे में
अगला लेख