return to news
  1. Steel Stocks: Tata Steel समेत इन शेयरों में बढ़ी खरीदारी, स्टील प्रोडक्ट्स पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश

मार्केट न्यूज़

Steel Stocks: Tata Steel समेत इन शेयरों में बढ़ी खरीदारी, स्टील प्रोडक्ट्स पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 19, 2025, 10:58 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Steel Stocks: वाणिज्य मंत्रालय की इनवेस्टिगेशन आर्म DGTR ने कुछ स्टील प्रोडक्ट्स पर 12% प्रोविजनल सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है। यह ड्यूटी 200 दिनों तक लागू रहेगी और इसका मकसद घरेलू स्टील निर्माताओं को आयात में बढ़ोतरी से बचाना है।

शेयर सूची

Steel Stock: निफ्टी मेटल इंडेक्स भी आज एक फीसदी से अधिक का उछाल देखने को मिल रहा है।

Steel Stock: निफ्टी मेटल इंडेक्स भी आज एक फीसदी से अधिक का उछाल देखने को मिल रहा है।

Steel Stocks: स्टील शेयरों में आज 19 मार्च को जमकर खरीदारी हो रही है। स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों जैसे SAIL, JSW Steel, Tata Steel, और Jindal Steel & Power (JSPL) के शेयरों में 5 फीसदी तक की बढ़त देखी गई। इसके चलते निफ्टी मेटल इंडेक्स भी 1.33 फीसदी उछल गया।

SAIL के शेयरों में आज 3.28 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं, टाटा स्टील में 2.52 फीसदी और JSW Steel में 1.47 फीसदी की बढ़त है। JSPL के शेयर भी हरे निशान पर हैं।

Steel Stocks में उछाल की क्या है वजह?

दरअसल, वाणिज्य मंत्रालय की इनवेस्टिगेशन आर्म DGTR ने कुछ स्टील प्रोडक्ट्स पर 12% प्रोविजनल सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है। यह ड्यूटी 200 दिनों तक लागू रहेगी और इसका मकसद घरेलू स्टील निर्माताओं को आयात में बढ़ोतरी से बचाना है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज खरीदारी हो रही है।

पिछले साल दिसंबर में DGTR ने अचानक बढ़े "नॉन-अलॉय और अलॉय स्टील फ्लैट प्रोडक्ट्स" के आयात की जांच शुरू की। ये उत्पाद कई उद्योगों जैसे निर्माण, पाइप निर्माण, ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर, साइकिल और इलेक्ट्रिकल पैनल में इस्तेमाल होते हैं। यह जांच इंडियन स्टील एसोसिएशन की शिकायत के बाद शुरू की गई थी। DGTR ने पाया कि हाल ही में इन उत्पादों का आयात अचानक और तेजी से बढ़ा है। इससे घरेलू उद्योगों को गंभीर नुकसान होने का खतरा है।

घरेलू उद्योगों के लिए सेफगार्ड ड्यूटी जरूरी : DGTR

DGTR ने 18 मार्च को जारी एक नोटिफिकेशन में कहा कि मौजूदा स्थिति गंभीर है, और अगर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने में देरी होती है, तो इससे घरेलू उद्योगों को बड़ा नुकसान हो सकता है।

DGTR ने 200 दिनों के लिए 12% सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है, जब तक कि अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता। इस ड्यूटी का मकसद आयात में अचानक और तेज बढ़ोतरी से घरेलू कंपनियों की सुरक्षा करना है। अंतिम फैसला वित्त मंत्रालय लेगा कि यह ड्यूटी लागू होगी या नहीं। ऐसे सेफगार्ड उपाय विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों के तहत घरेलू कंपनियों को एक समान प्रतिस्पर्धा का मौका देने के लिए उठाए जाते हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख