मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 25, 2025, 10:56 IST
सारांश
आज के आईपीओ मार्केट की बात करें तो दो SME IPOs सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं। Shri Ahimsa Naturals IPO के बारे में चलिए वह सभी बातें जानती हैं, जो आपके काम की हो सकती हैं।
श्री अहिंसा नैचुरल्स आईपीओ खुला सब्सक्रिप्शन के लिए
मार्च महीना खत्म होने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और इसके साथ ही फाइनेंशियल ईयर 2024-25 भी खत्म हो जाएगा। पिछले कुछ समय से आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) मार्केट में ज्यादा मेनबोर्ड IPOs नहीं आए हैं, लेकिन कुछ SME (स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) IPOs ने जरूर सुर्खियां बटोरी हैं। आज के आईपीओ मार्केट की बात करें तो दो SME IPOs सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं। Shri Ahimsa Naturals IPO के बारे में चलिए वह सभी बातें जानती हैं, जो आपके काम की हो सकती हैं।
Shri Ahimsa Naturals IPO 73.81 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। इसमें फ्रेश इश्यू के साथ-साथ कुछ शेयर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) में भी हैं। 42.04 लाख शेयर्स, जिनकी कीमत 50.02 करोड़ रुपये है, यह फ्रेश इश्यू में हैं, जबकि 19.99 लाख शेयर्स, जिनकी कीमत 23.79 करोड़ रुपये है, वह ऑफर फॉर सेल पर हैं। Shri Ahimsa Naturals IPO की बोली 25 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खोली गई और 27 मार्च, 2025 को बंद होगी।
शुक्रवार यानी कि 28 मार्च को Shri Ahimsa Naturals IPO के लिए एलॉटमेंट को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। Shri Ahimsa Naturals IPO को को एनएसई एसएमई पर लिस्ट किया जाएगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग डेट 2 अप्रैल तय की गई है। Shri Ahimsa Naturals IPO का प्राइस बैंड ₹113 से ₹119 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। वहीं अप्लाई करने के लिए मिनिमम लॉट साइज 1200 है। रिटेल इन्वेस्टर्स द्वारा आवश्यक इन्वेस्टमेंट का मिनिमम प्राइस ₹1,35,600 है। लेकिन इन्वेस्टर्स को ओवरसब्सक्रिप्शन से बचने के लिए कटऑफ प्राइस पर बोली लगाने का सुझाव दिया जाता है, जो लगभग ₹1,42,800 है।
एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (2,400 शेयर) है, जिसका प्राइस ₹2,85,600 है। Shri Ahimsa Naturals IPO का बुक-रनिंग लीड मैनेजर Srujan Alpha Capital Advisors Llp है, जबकि Cameo Corporate Services Limited इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। Shri Ahimsa Naturals IPO के लिए मार्केट मेकर Choice Equity Broking Private Limited है।
1990 में निगमित, Shri Ahimsa Naturals Limited कैफीन एनहाइड्रस, ग्रीन कॉफी बीन एक्सट्रैक्ट्स और क्रूड कैफीन का अर्क और निर्माण करता है, साथ ही अन्य हर्बल अर्क का भी बिजनेस करता है। कंपनी के प्रोडक्ट्स अपने स्वास्थ्य लाभों के कारण खाद्य और पेय पदार्थ, न्यूट्रास्युटिकल्स, कॉस्मेटिक्स और दवा उद्योगों में इस्तेमाल किए जाते हैं। कंपनी के प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो में प्राकृतिक कैफीन- कॉफी और चाय जैसे विभिन्न पौधों के बीजों से निकाले गए, उनके कैफीन का उपयोग एनर्जी ड्रिंक्स, कोल्ड ड्रिंक्स, कॉस्मेटिक्स और फार्मास्यूटिकल्स में किया जाता है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख