return to news
  1. SG Finserve Share: स्मॉलकैप NBFC शेयर 5 दिन में 32% भागा, आखिर क्या है इस रैली की वजह?

मार्केट न्यूज़

SG Finserve Share: स्मॉलकैप NBFC शेयर 5 दिन में 32% भागा, आखिर क्या है इस रैली की वजह?

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 25, 2025, 14:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

SG Finserve ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इसका नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के ₹141 करोड़ से बढ़कर ₹236 करोड़ हो गया। दिसंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू बढ़कर ₹424 करोड़ हो गया, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹309 करोड़ था।

शेयर सूची

SGFIN
--
आज की बढ़त के साथ SG Finserve का मार्केट कैप बढ़कर 2,294.49 करोड़ रुपये हो गया है।

आज की बढ़त के साथ SG Finserve का मार्केट कैप बढ़कर 2,294.49 करोड़ रुपये हो गया है।

स्मॉलकैप NBFC कंपनी SG Finserve के शेयरों में आज 25 मार्च को जमकर खरीदारी हो रही है। कंपनी के शेयरों में आज 18 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। इस समय यह शेयर 13.85 फीसदी बढ़कर 410.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

पिछले पांच कारोबारी दिनों में स्टॉक में करीब 32 फीसदी की तेजी आ चुकी है। आज की बढ़त के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,294.49 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 546 रुपये और 52-वीक लो 308 रुपये है।

SG Finserve में दिग्गज निवेशकों का निवेश

SG Finserve में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) का भी निवेश है। BSE के सोमवार के आंकड़ों के अनुसार दिग्गज निवेशक मधुसूदन मुरलीधर केला (Madhusudan Kela) ने SG Finserve में 350.01 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 9.51 लाख शेयर या 1.7% हिस्सेदारी खरीदी है। इस अपडेट के बाद आज स्टॉक में जमकर खरीदारी हो रही है।

इस बीच, निवेशक दिनेश पारीख ने स्टॉक में 3 लाख शेयर बेचे, जो 0.53% हिस्सेदारी के बराबर है। यह बिकवाली ₹350 प्रति शेयर के भाव पर की गई। दिसंबर 2024 तिमाही के अनुसार, आशीष कचोलिया के पास कंपनी में 1.14% हिस्सेदारी है।

क्रिसिल रेटिंग एजेंसी ने मंगलवार को बैंक के ₹1,000 करोड़ के बैंक लोन की क्रेडिट रेटिंग की पुष्टि की। इसने AA (CE)/पॉजिटिव रेटिंग दी, जिससे यह एक अस्थायी रेटिंग से स्थायी रेटिंग में बदल गई। एसजी फिनसर्व ने यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी।

SG Finserve के तिमाही नतीजे

SG Finserve ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इसका नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के ₹141 करोड़ से बढ़कर ₹236 करोड़ हो गया। दिसंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू बढ़कर ₹424 करोड़ हो गया, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹309 करोड़ था। कुल खर्च में पिछली तिमाही के ₹102 करोड़ से तीसरी तिमाही में मामूली बढ़ोतरी के साथ ₹103 करोड़ हो गया।

SG Finserve के शेयरों का प्रदर्शन

SG Finserve ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में इस शेयर में 18 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक साल में इसका प्रदर्शन फ्लैट रहा है। हालांकि, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 14,700 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख