मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड December 08, 2025, 09:25 IST
सारांश
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया। आरबीआई की एमपीसी बैठक के सकारात्मक नतीजों ने बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में जान फूंक दी। हालांकि स्मॉलकैप इंडेक्स में थोड़ी गिरावट रही। सोमवार को बाजार खुलने पर किन शेयरों में कमाई का मौका बन सकता है, जानिए पूरी डिटेल।

आरबीआई के रेट कट के फैसले के बाद शेयर बाजार में आई तेजी से निवेशकों के चेहरे खिल उठे हैं।
भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को शानदार बढ़त के साथ कारोबार खत्म किया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दो बड़े फैसलों ने बाजार में जोश भर दिया। पहला, आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी (25 बेसिस प्वाइंट) की कटौती की और दूसरा, बॉन्ड खरीद और डॉलर-रुपया स्वैप के जरिए सिस्टम में 1.45 लाख करोड़ रुपये डालने की योजना बनाई। इन कदमों से बाजार का सेंटिमेंट मजबूत हुआ और सूचकांक हरे निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स ने पिछले सेशन की तेजी को बरकरार रखते हुए 447 अंकों की छलांग लगाई और 85,712.37 के स्तर पर बंद हुआ। यह 0.52 फीसदी की बढ़त थी। वहीं निफ्टी 50 भी 153 अंक या 0.59 फीसदी चढ़कर 26,186.45 पर पहुंच गया। हालांकि छोटे और मंझोले शेयरों में मिला-जुला रुख रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.21 फीसदी की मामूली बढ़त दिखी, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.67 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि सेशन की शुरुआत में निवेशक थोड़े सतर्क थे, लेकिन बाद में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में आई खरीदारी ने बाजार को ऊपर उठा दिया। निफ्टी अपने दिन के उच्चतम स्तर के करीब बंद हुआ। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2026 के लिए जीडीपी अनुमान बढ़ाकर 7.3 फीसदी और महंगाई का अनुमान घटाकर 2 फीसदी कर दिया है, जिससे फाइनेंशियल और एनबीएफसी शेयरों में नई खरीदारी देखी गई।
सोमवार को बाजार खुलने पर कई कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। लेंसकार्ट (Lenskart) का शेयर फोकस में रहेगा क्योंकि 8 दिसंबर को इसके शेयरधारकों के लिए एक महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने नए 4680 भारत सेल से लैस गाड़ियों की बड़े पैमाने पर डिलीवरी शुरू कर दी है। एस1 प्रो प्लस मॉडल में इस नई बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर रेंज और सुरक्षा का वादा करती है।
सरकारी कंपनी कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) ने डेनमार्क की कंपनी स्विट्जर के साथ चार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक टग बोट बनाने का बड़ा समझौता किया है। वहीं डायनामाइट टेक्नोलॉजीज (Dynamite Technologies) ने डसॉल्ट एविएशन के साथ उनके नए फाल्कन 6एक्स बिजनेस जेट के पिछले हिस्से को बनाने और असेंबल करने की रणनीतिक डील साइन की है। रेलतेल (RailTel) को विदेश मंत्रालय से 14.4 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसके तहत वे 2000 एआई-पावर्ड लैपटॉप सप्लाई करेंगे।
सीएट (CEAT) ने 250 करोड़ रुपये तक के एनसीडी जारी करने को मंजूरी दी है और अपनी इंडोनेशियाई सब्सिडियरी में निवेश का फैसला किया है। बायोकॉन (Biocon) के लिए अच्छी खबर है कि उसकी सब्सिडियरी को अमेरिकी एफडीए से एक दवा के लिए मंजूरी मिल गई है। एलआईसी (LIC) के बोर्ड में सरकार ने शालिनी पंडित को अपना नॉमिनी डायरेक्टर नियुक्त किया है। ओएनजीसी (ONGC) के चेयरमैन और सीईओ के रूप में अरुण कुमार सिंह की फिर से नियुक्ति को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। वहीं डाबर इंडिया (Dabur India) को सेसा केयर के साथ विलय की योजना पर एनएसई से 'नो ऑब्जेक्शन' लेटर मिल गया है।
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।