return to news
  1. Infosys ने CEO सलिल पारेख को FY25 में ₹50 करोड़ के ESOPs देने पर लगाई मुहर

मार्केट न्यूज़

Infosys ने CEO सलिल पारेख को FY25 में ₹50 करोड़ के ESOPs देने पर लगाई मुहर

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 18, 2025, 12:31 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Salil Parekh: इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹50 करोड़ के ESOPs मिले हैं। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस बारे में रजामंदी दे दी है जिसके जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में दी गई है। वहीं, Paytm CEO विजय शेखर शर्मा ने अपने ESOPs छोड़ दिए हैं।

Infosys ने BSE को बताया कि ESOP 2 मई 2025 से दिए जाएंगे

Infosys ने BSE को बताया कि ESOP 2 मई 2025 से दिए जाएंगे

भारत की दूसरी सबसे बड़ी इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी कंपनी Infosys के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल पारेख को ₹51 करोड़ से अधिक मूल्य की कर्मचारी शेयर विकल्प योजना (Employee Stock Options Plan, ESOPs) देने की मंजूरी दे दी है।

ये स्टॉक प्रोत्साहन ESG (पर्यावरण सामाजिक शासन) और इक्विटी सहित अलग-अलग मदों के अंतर्गत हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिशों के आधार पर शेयरधारकों द्वारा अनुमोदित रोजगार समझौते के तहत पारेख को उक्त वार्षिक अनुदान को मंजूरी दे दी।

निदेशक मंडल ने 2015 योजना के तहत अनुदान की तिथि पर ₹5 करोड़ के बाजार मूल्य वाले कंपनी के शेयरों को ‘कवर’ करने वाले रिसर्टिकटेड स्टॉक यूनिट (आरएसयू) के रूप में वार्षिक प्रदर्शन-आधारित स्टॉक प्रोत्साहन (वार्षिक प्रदर्शन इक्विटी टीएसआर अनुदान) के अनुदान को भी मंजूरी दे दी। यह कुछ मानदंडों के अधीन 31 मार्च 2027 को या उसके बाद दिया जाएगा।

Infosys ने BSE को दी गई सूचना में बताया कि ESOP 2 मई 2025 से दिए जाएंगे और RSU की संख्या की गणना 2 मई 2025 को कारोबार बंद होने पर बाजार मूल्य के आधार पर की जाएगी।

वहीं, इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही में अपनी कमाई और नफे-नुकसान का रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि उसे आखिरी तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट में 12% की गिरावट देखने पड़ी है।

मार्च में खत्म हुई तिमाही में इन्फोसिस का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹7,033 करोड़ रहा जबकि एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान यह ₹7,969 करोड़ था। वहीं, मौजूदा वित्त वर्ष की पिछली तिमाही की तुलना में में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3.33% बढ़ा है।

कमाई का ब्योरा देने के साथ-साथ कंपनी ने शेयरधारकों को फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है। इन्फोसिस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर इक्विटी शेयर पर ₹22 डिविडेंड देने का प्रस्ताव दिया है।

Paytm CEO ने छोड़े ₹1,800 करोड़ के शेयर्स

वहीं, फाइनेंशियल टेक्नॉलजी कंपनी One97 Communication के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO विजय शेखर शर्मा ने लगभग ₹1,800 करोड़ के 2.1 करोड़ शेयर स्वेच्छा से छोड़ दिए हैं। ये शेयर्स शर्मा को ESOPs के हिस्से के रूप में मिले थे। अब ये शेयर वन97 के कर्मचारियों की शेयर विकल्प योजना, 2019 के तहत ईएसओपी पूल में लौट आएंगे।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख