मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 25, 2025, 09:50 IST
सारांश
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) एक इंडियन सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज (पीएसयू) है जो प्रोजेक्ट इम्प्लिमेंटेसन और ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए रेल मिनिस्ट्री की कंस्ट्रक्शन शाखा के रूप में काम करता है।
शेयर सूची
RVNL को मिला एक और ऑर्डर, शेयरों में दिख सकती है तेजी (Photo: Shutterstock)
भारतीय शेयर मार्केट लंबे समय बाद रिकवरी मोड में नजर आने लगा है। लगातार 6वें दिन भारतीय शेयर मार्केट तेजी के साथ बंद हुआ और सोमवार को निफ्टी इंडेक्स 307 पॉइंट्स की तेजी के साथ 23,658 पर क्लोज हुआ। हाल ही में नवरत्न दर्जा पाने वाली रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में आज काफी तेजी देखने को मिल सकती है। दरअसल सोमवार की शाम RNVL को 115.79 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। RVNL ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। आज जब मार्केट खुला तो 9:30 बजे करीब RNVL के शेयर करीब 1.35% बढ़त के साथ ट्रेड हो रहे थे।
सेंट्रल रेलवे ने नागपुर डिवीजन में इटारसी अमला एरिया में फीडिंग सिस्टम में मौजूद 1X25 केवी इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2X25 केवी में अपग्रेड करने के लिए बिडिंग का आयोजन किया था। इस बिडिंग में RVNL ने भी हिस्सा लिया और RVNL ने सबसे कम बोली लगाकर यह ऑर्डर अपने नाम कर लिया। RVNL को पिछले सप्ताह ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से भी तगड़ा ऑर्डर मिला था। 21 मार्च को RVNL को 554 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर मिला था।
RVNL के शेयर एक महीने पहले तक 310 रुपये पर थे और सोमवार को यह 371.55 रुपये पर बंद हुए। RNVL के शेयरों में अब 115.79 करोड़ रुपये के वर्कऑर्डर का असर देखने को मिल सकता है और उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार को शेयरों में काफी तेजी देखने को मिलेगी। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो RVNL के शेयरों ने इन्वेस्टर्स को 13% तक का रिटर्न दिया है। अगर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स की बात करें तो एक साल में RVNL ने अपने इन्वेस्टर्स को 48% का दमदार रिटर्न दिया है।
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) एक इंडियन सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज (पीएसयू) है जो प्रोजेक्ट इम्प्लिमेंटेसन और ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए रेल मिनिस्ट्री की कंस्ट्रक्शन शाखा के रूप में काम करता है। इसे देश की बढ़ती इंफ्रास्ट्रक्चर आवश्यकताओं को पूरा करने और परियोजनाओं को तेजी से लागू करने के साथ-साथ रेलवे उपकरण निर्माण कंपनी बनाने के लिए 2003 में शामिल किया गया था। RVNL भारत सरकार के रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत में एक नवरत्न पीएसयू है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख