मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 26, 2025, 12:54 IST
सारांश
Reliance Industries Ltd. Q4 Financial Results: RIL की खुदरा कारोबार इकाई Reliance Retail Venture Ltd. ने FY25 की चौथी और आखिरी तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 29.1% की उछाल दर्ज की है। वहीं, JioStar ने 5 हफ्ते के अंदर 10 करोड़ पेड यूजर्स का आंकड़ा पार करते हुए ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की कमाई दर्ज की है।
शेयर सूची
Reliance Industries Ltd. ke जनवरी-मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 2.41% बढ़कर ₹19,407 करोड़ हो गया।
इस दौरान कंपनी की सकल आमदनी 15.65% बढ़कर ₹88,620 करोड़ रही। पूरे पिछले वित्त वर्ष के लिए Reliance Retail की सकल आमदनी 7.85% बढ़कर ₹3,30,870 करोड़ हो गई और शुद्ध लाभ 11.33% बढ़कर ₹12,388 करोड़ हो गया।
RIL ने शेयर बाजार को बताया कि 2023-24 की समान तिमाही में उसकी सकल आमदनी ₹76,627 करोड़ रुपये जबकि शुद्ध लाभ 2,746 करोड़ रुपये रहा है।
Reliance की ऑपरेशन्स से आमदनी मार्च तिमाही में 16.3% बढ़कर ₹78,622 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में ₹67,610 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का EBITDA भी वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में 14.3% बढ़कर ₹6,711 करोड़ हो गया। रिलायंस रिटेल ने अपने स्टोर की संख्या में वृद्धि जारी रखी और वित्त वर्ष 2024-25 में 2,659 नए स्टोर खोले।
पिछले वित्त वर्ष में Reliance Retail का पंजीकृत ग्राहक आधार 14.8% बढ़कर 34.9 करोड़ रहा। इस दौरान कुल लेनदेन 10.6% बढ़कर 1.39 अरब हो गया। रिलायंस रिटेल ने मार्च तिमाही में 1,085 नए स्टोर खोले और 16.1% वृद्धि के साथ कुल 36.1 करोड़ लेनदेन दर्ज किए।
Reliance के मीडिया कारोबार और वैश्विक मीडिया दिग्गज Walt Disney के भारतीय कारोबार के विलय के बाद बने संयुक्त उद्यम JioStar ने ₹774 करोड़ की कर-पूर्व कमाई के साथ ₹10,006 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया।
Reliance Industries की आमदनी की डीटेल के मुताबिक, JioHotstar ने पांच हफ्ते के अंदर भुगतान वाले 10 करोड़ उपयोगकर्ताओं का आंकड़ा पार कर लिया।
JioHotstar को 14 फरवरी, 2025 को दो प्रमुख OTT (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म- JioCinema और Disney Plus Hotstar के विलय के बाद लाया गया था।
कंपनी ने बताया कि JioHotstar ने मार्च, 2025 में 50.3 करोड़ एमएयू (मंथली ऐक्टिव यूजर्स) को सर्विसेज दीं। वहीं, JioStar के लीनियर टीवी नेटवर्क ने टीवी मनोरंजन के क्षेत्र में 34% बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया और देश भर में 76 करोड़ से अधिक मासिक दर्शकों तक पहुंच बनाई।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख