return to news
  1. Reliance Industries Q4 result: मार्च तिमाही में 2.4% बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान

मार्केट न्यूज़

Reliance Industries Q4 result: मार्च तिमाही में 2.4% बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 25, 2025, 21:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Reliance Industries Q4 result: मार्च तिमाही के अंत में RIL का रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹2,64,573 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह ₹2,40,715 करोड़ था। रिलायंस इंडस्ट्रीज का EBITDA पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹42,516 करोड़ से 3.1% बढ़कर ₹43,832 करोड़ हो गया।

शेयर सूची

Reliance Industries ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

Reliance Industries ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

Reliance Industries Q4 result: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने आज 25 अप्रैल को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.41% फीसदी बढ़कर 19,407 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 18,951 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

Reliance Industries का रेवेन्यू 10% बढ़ा

मार्च तिमाही के अंत में RIL का रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹2,64,573 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह ₹2,40,715 करोड़ था। रिलायंस इंडस्ट्रीज का EBITDA पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹42,516 करोड़ से 3.1% बढ़कर ₹43,832 करोड़ हो गया।

इसका EBITDA मार्जिन 17.66% से 110 bps घटकर 16.57% हो गया। मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस ने वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 18,540 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

Reliance Industries के खुदरा और तेल कारोबार में सुधार

RIL ने कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसके खुदरा और तेल कारोबार में सुधार हुआ। इसके पहले एक्सपर्ट्स का अनुमान था कि वैश्विक स्तर पर दबाव के कारण कंपनी के तेल कारोबार में सुस्ती देखने को मिल सकती है, लेकिन नतीजे अलग रहे हैं। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायेरक्टर्स ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर ₹5.5 का डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

Reliance Industries के चेयरमैन ने क्या कहा?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, "वैश्विक व्यापारिक माहौल के लिए FY2025 एक चुनौतीपूर्ण वर्ष रहा है, जिसमें कमजोर आर्थिक स्थितियां और बदलता हुआ भू-राजनीतिक परिदृश्य शामिल है। परिचालन अनुशासन, ग्राहक-केंद्रित नवाचार और भारत की विकास आवश्यकताओं को पूरा करने पर हमारा ध्यान ने रिलायंस को वर्ष के दौरान एक स्थिर वित्तीय प्रदर्शन देने में मदद की।"

Jio Platforms का रेवेन्यू 18% बढ़ा

रिलायंस की जियो प्लेटफॉर्म ने तिमाही रेवेन्यू ₹39,853 करोड़ रिपोर्ट किया, जिसमें 18% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि टैरिफ़ वृद्धि के प्रभाव के कारण एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) ₹203.30 से बढ़कर ₹206.20 हो गया।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख