return to news
  1. Reliance Industries का मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ उछला, मुकेश अंबानी की दौलत $100B के करीब... क्या है इस छलांग की वजह?

मार्केट न्यूज़

Reliance Industries का मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ उछला, मुकेश अंबानी की दौलत $100B के करीब... क्या है इस छलांग की वजह?

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 29, 2025, 13:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Reliance Industries Ltd. के मार्केट कैपिटलाइजेशन में सिर्फ दो ट्रेडिंग सेशन के बीच एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा दर्ज किया गया। वहीं, कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति भी $100 अरब के करीब पहुंचती नजर आई। कंपनी ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की रिपोर्ट जारी की थी और डिविडेंड का ऐलान किया था।

शेयर सूची

ब्लूमबर्ग की बिलियनेर्स इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति में $5 अरब से ज्यादा का उछाल आया है।

ब्लूमबर्ग की बिलियनेर्स इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति में $5 अरब से ज्यादा का उछाल आया है।

Reliance Industries के मालिक मुकेश अंबानी की दौलत में एक ही दिन में $5.2 अरब का इजाफा हो गया। सिर्फ अंबानी नहीं, कंपनी के निवेशकों की भी चांदी हो गई जब सिर्फ दो ट्रेडिंग सेशन्स के दौरान उनकी संपत्ति ₹1.31 लाख करोड़ से उछल गई। मंगलवार को Reliance Industries का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹18.90 लाख करोड़ पर जा पहुंचा।

इसके पहले शुक्रवार को बाजार बंद होने पर RIL का मार्केट कैप ₹17.59 लाख करोड़ था। हालांकि, कंपनी के लिए मुनाफा तब उछल गया जब शुक्रवार को उसने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही की अपनी कमाई का ब्योरा स्टॉक मार्केट के सामने रखा।

Reliance Industries की परफॉर्मेंस से निवेशकों की बांछें खिल गईं और शेयर्स ऊपर चढ़ निकले। वहीं, मंगलवार को दोपहर 1:09 बजे ये 2.91% की बढ़त के साथ ₹1,408.70 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। सोमवार को ये जहां 5.26% की उछाल के साथ ₹1,368 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे वहीं शुक्रवार को नतीजे आने के पहले ये ₹1,300 प्रति शेयर पर बंद हुए थे।

शुक्रवार को RIL ने बताया था कि Q4FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.4 फीसदी बढ़ गया। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 19,407 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 18,951 करोड़ रुपये था। RIL ने कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसके खुदरा और तेल कारोबार में सुधार हुआ। कंपनी के बोर्ड ने ₹5.5 प्रति शेयर के डिविडेंड की भी सिफारिश की थी।

RIL की खुदरा इकाई Reliance Retail Venture Ltd ने भी Q4FY25 में अपने नेट प्रॉफिट में 29.1% की उछाल दर्ज की थी। कंपनी ने जनवरी-मार्च की तिमाही का वित्तीय ब्योरा जारी करते हुए बताया था कि उसे चौथी तिमाही के दौरान ₹3,545 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ।

रिलायंस रिटेल ने मार्च क्वार्टर में अपने क्विक कॉमर्स/स्थानीय स्तर पर आपूर्ति से ऑर्डर की संख्या में 2.4 गुना वृद्धि देखी। इसके बाद कंपनी के अपने कवरेज सेक्टर का एक्सपेंशन करने के लिए ‘डार्क स्टोर’ खोलने का प्लान भी सामने आ रहा है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख