return to news
  1. Raymond के शेयर Q4 नतीजों के बाद 3% तक टूटे, रियल्टी बिजनेस डीमर्जर के लिए इसी हफ्ते है रिकॉर्ड डेट

मार्केट न्यूज़

Raymond के शेयर Q4 नतीजों के बाद 3% तक टूटे, रियल्टी बिजनेस डीमर्जर के लिए इसी हफ्ते है रिकॉर्ड डेट

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 13, 2025, 13:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Raymond Q4: मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 40% घटकर ₹137.47 करोड़ रह गया। वित्त वर्ष 2024-25 में शुद्ध लाभ एक साल पहले के ₹1643.07 करोड़ से बढ़कर ₹7635.62 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष में इसकी कुल आय बढ़कर 2,105.24 करोड़ रुपये हो गई।

शेयर सूची

Raymond Q4: डीमर्जर के बाद नई एंटिटी का नाम रेमंड रियल्टी लिमिटेड (RRL) होगा।

Raymond Q4: डीमर्जर के बाद नई एंटिटी का नाम रेमंड रियल्टी लिमिटेड (RRL) होगा।

Raymond share: रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग बिजनेस से जुड़ी रेमंड लिमिटेड के शेयरों में आज 13 मई को गिरावट आई है। इंट्रा डे में यह शेयर करीब 3 फीसदी टूटकर 1529.40 रुपये तक आ गया। दरअसल, कंपनी ने बताया कि मार्च 2025 की तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 40% घटकर ₹137.47 करोड़ रह गया। कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, 2024-25 की चौथी तिमाही में कुल आय बढ़कर ₹601.40 करोड़ हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹308.56 करोड़ थी।

वित्त वर्ष 2024-25 में शुद्ध लाभ एक साल पहले के ₹1643.07 करोड़ से बढ़कर ₹7635.62 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष में इसकी कुल आय बढ़कर 2,105.24 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 में 1,137.17 करोड़ रुपये थी।

Raymond के रियल्टी बिजनेस का डीमर्जर प्लान

रेमंड लिमिटेड का रियल्टी बिजनेस इससे अलग हो रहा है। इस डीमर्जर के बाद नई एंटिटी का नाम रेमंड रियल्टी लिमिटेड (RRL) होगा। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद डीमर्जर स्कीम 01 मई 2025 से प्रभावी हो गई। इसके बाद अब रेमंड रियल्टी लिमिटेड के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने डीमर्जर स्कीम को मंजूरी दे दी, जिसके बाद रेमंड लिमिटेड के बोर्ड ने पिछले साल प्रस्ताव पारित किया।

रेमंड रियल्टी डीमर्जर रेशियो और रिकॉर्ड डेट

स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के अनुसार रेमंड के शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में शेयर प्राप्त होंगे। इसका मतलब है कि रेमंड लिमिटेड में शेयरधारकों के पास मौजूद प्रत्येक शेयर के लिए उन्हें रेमंड रियल्टी लिमिटेड का एक शेयर मिलेगा। बोर्ड ने डीमर्ज की गई कंपनी के पात्र शेयरधारकों को तय करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट बुधवार, 14 मई 2025 तय की है।

रेमंड ग्रुप ने पहले लाइफस्टाइल और फैशन बिजनेस को अलग करके रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड नामक एक अलग लिस्टेड फर्म बना दिया था। इसके तहत रेमंड लिमिटेड के शेयरधारकों को रेमंड लिमिटेड में उनके द्वारा रखे गए प्रत्येक 5 शेयरों के बदले रेमंड लाइफस्टाइल के 4 शेयर मिले।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख