मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 13, 2025, 13:27 IST
सारांश
Raymond Q4: मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 40% घटकर ₹137.47 करोड़ रह गया। वित्त वर्ष 2024-25 में शुद्ध लाभ एक साल पहले के ₹1643.07 करोड़ से बढ़कर ₹7635.62 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष में इसकी कुल आय बढ़कर 2,105.24 करोड़ रुपये हो गई।
शेयर सूची
Raymond Q4: डीमर्जर के बाद नई एंटिटी का नाम रेमंड रियल्टी लिमिटेड (RRL) होगा।
वित्त वर्ष 2024-25 में शुद्ध लाभ एक साल पहले के ₹1643.07 करोड़ से बढ़कर ₹7635.62 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष में इसकी कुल आय बढ़कर 2,105.24 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 में 1,137.17 करोड़ रुपये थी।
रेमंड लिमिटेड का रियल्टी बिजनेस इससे अलग हो रहा है। इस डीमर्जर के बाद नई एंटिटी का नाम रेमंड रियल्टी लिमिटेड (RRL) होगा। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद डीमर्जर स्कीम 01 मई 2025 से प्रभावी हो गई। इसके बाद अब रेमंड रियल्टी लिमिटेड के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने डीमर्जर स्कीम को मंजूरी दे दी, जिसके बाद रेमंड लिमिटेड के बोर्ड ने पिछले साल प्रस्ताव पारित किया।
स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के अनुसार रेमंड के शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में शेयर प्राप्त होंगे। इसका मतलब है कि रेमंड लिमिटेड में शेयरधारकों के पास मौजूद प्रत्येक शेयर के लिए उन्हें रेमंड रियल्टी लिमिटेड का एक शेयर मिलेगा। बोर्ड ने डीमर्ज की गई कंपनी के पात्र शेयरधारकों को तय करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट बुधवार, 14 मई 2025 तय की है।
रेमंड ग्रुप ने पहले लाइफस्टाइल और फैशन बिजनेस को अलग करके रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड नामक एक अलग लिस्टेड फर्म बना दिया था। इसके तहत रेमंड लिमिटेड के शेयरधारकों को रेमंड लिमिटेड में उनके द्वारा रखे गए प्रत्येक 5 शेयरों के बदले रेमंड लाइफस्टाइल के 4 शेयर मिले।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख