return to news
  1. Raymond Realty Demerger: क्या आज खरीदारी पर भी मिलेंगे नई कंपनी के शेयर? डीमर्जर से जुड़ी पूरी जानकारी

मार्केट न्यूज़

Raymond Realty Demerger: क्या आज खरीदारी पर भी मिलेंगे नई कंपनी के शेयर? डीमर्जर से जुड़ी पूरी जानकारी

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 14, 2025, 11:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Raymond Realty Demerger: रियल एस्टेट बिजनेस को FY26 की सितंबर तिमाही में लिस्ट किए जाने की उम्मीद है। इसकी लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के अनुसार रेमंड के शेयरधारकों को 10 रुपये की पेस वैल्यू पर 1:1 के अनुपात में शेयर प्राप्त होंगे।

आज Raymond के पात्र शेयरधारकों को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट है।

आज Raymond के पात्र शेयरधारकों को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट है।

Raymond Realty Demerger: आज 14 मई को रेमंड लिमिटेड के शेयर फोकस में रहेंगे। दरअसल, कंपनी अपने रियल एस्टेट बिजनेस का डीमर्जर करने जा रही है। इस डीमर्जर के तहत आज यह शेयर एक्स-डेट हो जाएगा। रेमंड रियल्टी लिमिटेड (RRL) का डीमर्जर 1 मई को पूरा हो गया था। आज कंपनी के पात्र शेयरधारकों को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट है।

Raymond के शेयरधारकों को मिलेंगे नई फर्म के शेयर

रियल एस्टेट बिजनेस को FY26 की सितंबर तिमाही में लिस्ट किए जाने की उम्मीद है। इसकी लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के अनुसार रेमंड के शेयरधारकों को 10 रुपये की पेस वैल्यू पर 1:1 के अनुपात में शेयर प्राप्त होंगे। इसका मतलब है कि रेमंड लिमिटेड में शेयरधारकों के पास मौजूद प्रत्येक शेयर के लिए उन्हें रेमंड रियल्टी लिमिटेड का एक शेयर मिलेगा।

क्या आज भी खरीदने पर मिलेगा फायदा

नहीं, एक्स-डेट के दिन शेयर खरीदने से आपको Raymond Realty के शेयर नहीं मिलेंगे। क्योंकि, जो लोग Ex-date से एक दिन पहले तक Raymond के शेयर खरीदकर होल्ड करते हैं, उन्हें ही Raymond Realty के शेयर मिलेंगे।

शेयर बाजार में "T+1 settlement" होता है, यानी आप आज शेयर खरीदते हैं तो उसका रिकॉर्ड अगले दिन बनता है। इसलिए, Raymond Realty के शेयर पाने के लिए आपको 13 मई तक ही Raymond के शेयर खरीदने थे।

Raymond के तिमाही नतीजे

रेमंड लिमिटेड ने बताया कि मार्च 2025 की तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 40% घटकर ₹137.47 करोड़ रह गया। कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, 2024-25 की चौथी तिमाही में कुल आय बढ़कर ₹601.40 करोड़ हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹308.56 करोड़ थी।

वित्त वर्ष 2024-25 में शुद्ध लाभ एक साल पहले के ₹1643.07 करोड़ से बढ़कर ₹7635.62 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष में इसकी कुल आय बढ़कर 2,105.24 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 में 1,137.17 करोड़ रुपये थी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख