मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 14, 2025, 11:06 IST
सारांश
Raymond Realty Demerger: रियल एस्टेट बिजनेस को FY26 की सितंबर तिमाही में लिस्ट किए जाने की उम्मीद है। इसकी लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के अनुसार रेमंड के शेयरधारकों को 10 रुपये की पेस वैल्यू पर 1:1 के अनुपात में शेयर प्राप्त होंगे।
आज Raymond के पात्र शेयरधारकों को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट है।
रियल एस्टेट बिजनेस को FY26 की सितंबर तिमाही में लिस्ट किए जाने की उम्मीद है। इसकी लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के अनुसार रेमंड के शेयरधारकों को 10 रुपये की पेस वैल्यू पर 1:1 के अनुपात में शेयर प्राप्त होंगे। इसका मतलब है कि रेमंड लिमिटेड में शेयरधारकों के पास मौजूद प्रत्येक शेयर के लिए उन्हें रेमंड रियल्टी लिमिटेड का एक शेयर मिलेगा।
नहीं, एक्स-डेट के दिन शेयर खरीदने से आपको Raymond Realty के शेयर नहीं मिलेंगे। क्योंकि, जो लोग Ex-date से एक दिन पहले तक Raymond के शेयर खरीदकर होल्ड करते हैं, उन्हें ही Raymond Realty के शेयर मिलेंगे।
शेयर बाजार में "T+1 settlement" होता है, यानी आप आज शेयर खरीदते हैं तो उसका रिकॉर्ड अगले दिन बनता है। इसलिए, Raymond Realty के शेयर पाने के लिए आपको 13 मई तक ही Raymond के शेयर खरीदने थे।
रेमंड लिमिटेड ने बताया कि मार्च 2025 की तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 40% घटकर ₹137.47 करोड़ रह गया। कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, 2024-25 की चौथी तिमाही में कुल आय बढ़कर ₹601.40 करोड़ हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹308.56 करोड़ थी।
वित्त वर्ष 2024-25 में शुद्ध लाभ एक साल पहले के ₹1643.07 करोड़ से बढ़कर ₹7635.62 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष में इसकी कुल आय बढ़कर 2,105.24 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 में 1,137.17 करोड़ रुपये थी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख