return to news
  1. RailTel के शेयरों में जमकर खरीदारी, नया ऑर्डर मिलते ही 10% भागा शेयर

मार्केट न्यूज़

RailTel के शेयरों में जमकर खरीदारी, नया ऑर्डर मिलते ही 10% भागा शेयर

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 24, 2025, 12:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

RailTel share price: आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 10,494 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 618 रुपये और 52-वीक लो 265.30 रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से अभी भी 47 फीसदी नीचे है।

शेयर सूची

RailTel को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) से नया ऑर्डर मिला है।

RailTel को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) से नया ऑर्डर मिला है।

RailTel share price: रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में आज 24 मार्च को 10 फीसदी तक की शानदार रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 5.57 फीसदी की बढ़त के साथ 327 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 10,494 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 618 रुपये और 52-वीक लो 265.30 रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से अभी भी 47 फीसदी नीचे है।

RailTel को HPCL से मिला नया ऑर्डर

दरअसल, RailTel को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) से नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 25.15 करोड़ रुपये (टैक्स शामिल नहीं) का है। इस खबर के बाद RailTel के शेयरों में खरीदारी हो रही है।

यह ऑर्डर मौजूदा MPLS और ILL लिंक के रिन्यूवल के लिए पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट है। इसके साथ ही इसमें प्रस्तावित नए कनेक्शन भी शामिल हैं। यह कॉन्ट्रैक्ट 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2030 तक चलेगा। इसके पहले रेलटेल को रक्षा मंत्रालय से OFC लेइंग वर्क के लिए 16.89 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था।

RailTel का फाइनेंशियल

Q3FY25 में रेलटेल का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 65 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 15 फीसदी बढ़कर 768 करोड़ रुपये हो गया।

हालांकि, EBITDA सालाना 6.6 फीसदी घटकर 121 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की अवधि में 129.7 करोड़ रुपये था। इससे Q3FY24 में 19.4 फीसदी से EBITDA मार्जिन में 15.8 फीदी की कमी आई।

RailTel के शेयरों का प्रदर्शन

RailTel के शेयर लंबे समय से दबाव में हैं। पिछले 6 महीने में स्टॉक में करीब 30 फीसदी की गिरावट आई है। इस साल अब तक यह शेयर करीब 20 फीसदी टूट चुका है। पिछले एक साल में इसमें करीब 11 फीसदी की गिरावट देखी गई है। हालांकि, पिछले 4 सालों में इसने 155 फीसदी का मुनाफा कराया है।

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जिस स्टॉक का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करना है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख