मार्केट न्यूज़
1 min read | अपडेटेड April 30, 2025, 15:20 IST
सारांश
Q4 Indian Oil Corporation Earnings Report: सरकारी तेल और गैस कंपनी Indian Oil Corp. ने FY25 की चौथी और आखिरी तिमाही में दिसंबर की तिमाही की तुलना में लगभग दोगुना मुनाफा कमाया है। कंपनी की आमदनी भी बढ़ी है। वित्तीय नतीजों की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को देते हुए डिविडेंड का ऐलान भी किया गया।
शेयर सूची
Indian Oil ने स्टॉक एक्सेंचज को बताया ₹3 प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसला।
कंपनी ने बताया है कि उसका नेट प्रॉफिट 153% ऊपर 7,264.85 करोड़ पर पहुंच गया। यह दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान 2,873.53 करोड़ था। वहीं, पिछले साल इसी तिमाही के दौरान यह ₹4,837.69 करोड़ था।
Indian Oil की चौथी तिमाही के दौरान आमदनी भी 0.5% बढ़कर 1,94,967.02 करोड़ पर पहुंच गई। यह दिसंबर तिमाही में 1,93,899.50 करोड़ थी। वहीं, EBITDA 91% बढ़कर 7,116.60 करोड़ से13,572.46 करोड़ पर पहुंच गया।
नतीजों का ऐलान करते हुए कंपनी ने यह भी बताया कि उसने शेयरधारकों को FY25 के लिए ₹3/प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने का का ऐलान किया है।
India Oil के शेयर्स नतीजे आने के बाद दोपहर 15:18 बजे 1.64% के उछाल के साथ ₹138.01 प्रति शेयर पर पहुंच गए थे। इसके पहले मंगलवार को ये ₹135.78 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख